South East Central Railway Recruitment: Apply for 835 Apprentice Posts with No Fee

Last Updated:February 26, 2025, 18:29 IST
Railway Recruitment: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 835 पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थियों का चयन दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरि…और पढ़ें
रेलवे
हाइलाइट्स
SECR में 835 अप्रेंटिस पदों पर भर्तीआवेदन 25 फरवरी से 25 मार्च तकचयन दसवीं और आईटीआई अंकों की मेरिट से होगा
उदयपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के 835 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न ट्रेडों में होगी भर्तीदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों पर भर्ती कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लंबर, मैकेनिक, वर्कर, स्टेनोग्राफर, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, वायरमैन सहित अन्य ट्रेडों के लिए की जाएगी.
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम आयु: 15 वर्षअधिकतम आयु: 24 वर्ष (25 मार्च 2025 को गणना के आधार पर), आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य है.
चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. आवेदन के दौरान दसवीं और आईटीआई के अंक भरना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
नि:शुल्क आवेदन प्रक्रियाइस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं2. रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ें3. पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ‘Apply Online’ पर क्लिक करें4. सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और दस्तावेज अपलोड करें5. आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करने से पहले पुनः जांच लें6. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें
महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरू: 25 फरवरी 2025आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2025अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 18:29 IST
homecareer
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 835 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, बिना शुल्क करें आवेदन