शहर के बाहरी इलाके में चल रहा था स्पा सेंटर, अचानक पुलिस ने पहुंचकर खटखटाई कुंडी, हालात देखकर छूट गए ‘पसीने’

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 08:46 IST
Barmer News : बाड़मेर के पास स्थित बालोतरा में पुलिस ने जब एक स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां के हालात देखकर उसके पसीने छूट गए. पुलिस को देखकर स्पा सेंटर का संचालक अपने मकान के ताला लगाकर भाग छूटा. पुलिस ने स्प…और पढ़ें
पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच लड़कियों और तीन लड़कों को पकड़ा है.
हाइलाइट्स
पुलिस ने बालोतरा में स्पा सेंटर पर छापा मारा।स्पा सेंटर से पांच लड़कियां और तीन लड़के पकड़े गए।संचालक ताला लगाकर भाग गया, पुलिस तलाश में जुटी।
बाड़मेर. स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाड़मेर से सटे बालोतरा में पुलिस ने एक बार फिर एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां से पांच लड़कियों और तीन लड़कों गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई. स्पा सेंटर मालिक अपने घर के ताला जड़कर भाग छूटा. लेकिन पुलिस ने स्पा सेंटर में मौजूद लोगों को तत्परता बरतते हुए जैसे-तैसे करके दबोच लिया. पुलिस फरार हुए सेंटर संचालक की तलाश में जुटी है.
बालोतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के बाहरी इलाके में एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होते हैं. वहां अक्सर युवकों और उम्रदराज लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है. इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर की रेकी करवाई. मामला पूरी तरह से संदिग्ध होने पर पुलिस शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ स्पा सेंटर और उसके संचालक के यहां छापामारी करने पहुंची. लेकिन पुलिस को देखकर स्पा सेंटर संचालक अपने मकान के ताला जड़कर भाग गया. इस पर पुलिस का शक और गहरा गया.
पांच लड़कियां और तीन लड़के पकड़ेउसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामरी की. वहां उसे अंदर पांच लड़कियां और तीन लड़के मिले. स्पा सेंटर के अंदर के हालात देखकर पुलिस भी सपकपा गई. बाद में पुलिस ने पांचों लड़कियों और तीनों लड़कों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस उनको पूछताछ करने के लिए थाने ले गई. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि लड़कियां कहां की है और यहां कब से काम रही है.
बाड़मेर शहर में भी स्पा सेंटर्स पर हो चुकी है छापामारीपुलिस ने पिछले दिनों इससे पहले बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर पर छापामारी की थी. वहां भी स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम किए जा रहे थे. बाड़मेर और बालोतरा ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों तथा कस्बों में भी स्पा सेंटर के नाम पर अवांछित गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. जोधपुर में तो पुलिस को स्पा सेंटर में थाईलैंड की लड़कियां गलत कामों में लिप्त मिली थी. स्पा सेंटर्स में हो रही इन गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की इन पर कड़ी नजर बनी हुई है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 08:46 IST
homerajasthan
शहर के बाहरी इलाके में चल रहा था स्पा सेंटर, अचानक पुलिस ने खटखटाई ‘कुंडी’