Amazing Girlfriend : शादी के बाद भी भुला नहीं पाई पुराना प्यार, बरसों उठा रही है अय्याश प्रेमी का खर्चा, पार कर दी सभी हदें

Last Updated:April 18, 2025, 12:48 IST
Amazing Girlfriend Love Story : बारां जिले में एक महिला की ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. यह महिला शादी के बाद भी अपने प्यार को भुला नहीं पाई. वह पिछले कई बरसों से अपने बेरोजगार …और पढ़ें
इस प्रेमिका ने सभी हदें पार करते हुए अपनी सास के करीब 30 लाख रुपये की गोल्ड और सिल्वर जूलरी भी चुराकर अपने प्रेमी को सौंप दी.
हाइलाइट्स
महिला ने 10 साल से प्रेमी का खर्चा उठाया.सास के गहने चुराकर प्रेमी को दिए.पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार किया.
बारां. बारां जिले में एक महिला की अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है. यह महिला बीते दस साल से अपने अय्याश प्रेमी को पाल पोष रही है. वह शादी के बाद भी अपने पुराने प्यार को भुला नहीं पाई. वह कई बरसों उसका खर्चा पानी उठा रही है. हद तो तब हो गई जब उसने छह माह पहले अपने बेरोजगार प्रेमी को काम धंधा शुरु करवाने के लिए अपनी सास के 30 लाख रुपये के गहने चुरा लिए और उसके हवाले कर दिए. अब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से हुई पूछताछ में जब उनकी प्रेम कहानी सामने आई तो पुलिस हैरान रह गई.
पुलिस के अनुसार सास के गहने चोरी करने के आरोप में पकड़ी गई महिला वैशाली (25) साल की है. उसकी शादी चार साल पहले बारां के नवीन लक्षकार के साथ हुई थी. वैशाली का शादी से करीब छह साल पहले से ही खुद से 2 साल छोटे शाहरुख खान उर्फ फतरु (23) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके बाद उसकी शादी हो गई. लेकिन वैशाली अपने पुराने प्यार को भुला नहीं पाई. लिहाजा शादी के बाद भी दोनों की गलबहियां चलती रही.
प्रेमिका को आई प्रेमी की गरीबी पर दया, सास की 30 लाख रुपये की जूलरी चुराकर डाल दिए उसकी झोली में, फिर…
10 साल पुराना याराना है दोनों कापूछताछ में शाहरुख खान ने बताया कि वह बारां का रहने वाला है और बेरोजगार है. उसकी और वैशाली की दोस्ती 10 साल पुरानी है. बकौल शाहरुख उसने वैशाली से बेरोजगारी के कारण हेल्प मांगी थी. वैशाली ने कहा कि उसके पास 2 लाख रुपये हैं. वे ले लो. इसके अलावा उसकी सास के पास 25-30 लाख रुपये के गहने है. वो चुराकर दे देती हूं. उस पर गोल्ड लोन लेकर कोई काम धंधा शुरू कर लेना.
शाहरुख ने पूरे रुपये शराब और अय्याशी में उड़ा दिएउसके बाद एक दिन वैशाली की सास किसी काम से कोटा गई. पति दुकान पर गया हुआ था. वैशाली ने मौका देखकर शाहरुख को बुला लिया. फिर सास के गहने चुराकर उनको पोटली में बांधकर अपने प्रेमी को दे दिए. शाहरुख ने उन गहनों पर अपने दो दोस्तों सोहेल और शहादत के नाम से बजाज गोल्ड लोन बैंक से 10 लाख रुपये का लोन ले लिया. लेकिन शाहरुख ने पूरे रुपये शराब और अय्याशी में उड़ा दिए.
हर त्योहार पर 20 हजार रुपये देती थी शाहरुख कोशाहरुख ने उन रुपयों से दो पुराने फोर व्हील वाहन भी खरीदे थे. लेकिन उनको कुछ दिन चलाकर फिर बेच दिया. शाहरुख ने बताया कि वैशाली ने उसे पहले भी सोने की चार चूड़िया और अपनी सगाई की अंगूठी चुराकर उसे दी थी. हर त्योहार पर वैशाली उसे खर्चे पानी के लिए 20 हजार रुपये देती थी. वैशाली ने भी पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कई बार घर से रुपये और गहने चुरा कर शाहरुख को दिए हैं. घर में जब उन पर हल्ला मचता तो वह कह देती कि खो गए. बहरहाल पुलिस गोल्ड जूलरी के मामले में दोनों से और पूछताछ करने में जुटी है.
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 12:47 IST
homerajasthan
अजब गजब प्रेमिका: भुला नहीं पाई पुराने प्यार को, करती रही कांड पर ‘कांड’