Teena Dabi News: नववर्ष पर खुशियों की बारिश, दोनों IAS बहनों को झोली भरकर मिला तोहफा

जयपुरः नए साल के मौके पर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कई अधिकारियों का बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने 27 IAS, 45 IPS और 29 IFS को प्रमोशन दिया है. एक जनवरी से यह आदेश लागू होगा. इस लिस्ट में डाबी सिस्टर्स का भी नाम है, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को एक साथ प्रमोशन मिला है. टीना डाबी 2016 बैच की और 2021 बैच की रिया डाबी हैं. टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन मिला है.
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और पीएचईडी के प्रमुख सचिव भासक्र ए सावंत को एसीएस के पद पर प्रमोशन दिया गया है. दोनों अधिकारी अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव पे स्केल में प्रमोट हुए हैं. इसके अलावा सीएम के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग जूनियर एडमिलिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट हुए हैं. सिहाग अब विशिष्ट सचिव बन गए हैं.
जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनमें मंजू राजपाल, देवाशीष पुष्टि, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा, रुक्मिणी रियाड़, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल, टीना डाबी, अतहर आमिर उल शाफी खान, जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला, गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृति सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविंद्र का नाम शामिल है.
वहीं जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उनमें डॉ. रवि, ममता राहुल, कैलाशचंद विश्नोई, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह, आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णियां, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, रामू मूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव, राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरन कंग सिद्धू, जय यादव, अभिजीत सिंह, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस, हर्षवर्धन अगरवाला, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु और मनीश कुमार का नाम शामिल है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:11 IST