पाली: निम्बला गांव में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे सांड को निकाला गया

Last Updated:February 21, 2025, 12:38 IST
Pali News: पाली के निकट निम्बला गांव (बोमादड़ा) जाने वाले रोड पर, बिना चारदीवारी के कुआं में एक सांड गिर गया. जिसके बाद सूचना पर वहां गौभक्त पहुंचे और उसे बाहर निकाला.
कुआं में गिरा सांड
हाइलाइट्स
पाली में 30 फीट गहरे कुआं में गिरा सांडगौ भक्तों ने जेसीबी की मदद से सांड को निकालासांड का प्राथमिक उपचार कर छोड़ा गया
पाली. शहर के पास निम्बला गांव (बोमादड़ा) जाने वाले रोड पर कुआं में अचानक से सांड गिरने की घटना सामने आई. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर गौ भक्त पहुंचे, और उसे कुआं से बाहर निकाला. आपको बता दें, कि पहले तो गौ भक्त अपनी जान की परवाह किए बगैर कुआं में उतरने को तैयार हो गए, लेकिन बाद में जेसीबी की मदद के जरिए उसे खींचकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने का काम किया.
30 फीट गहरा था कुआंजानकारी के मुताबिक पाली के निकट निम्बला गांव (बोमादड़ा) जाने वाले रोड पर, रेलवे ट्रेक के पास बने एक खेत में बिना चारदीवारी का कुआं है, जो करीब 30 फीट गहरा है, और उसमें एक सांड गिर गया. इस दौरान उधर से गुजर रहे सुरभि गौशाला के एम्बुलेंस सारथी को रोककर एक ग्रामीण ने यहां जानकारी दी. इस पर उन्होंने जेसीबी मौके पर बुलाई और सांड को बाहर निकाला, और उसका उपचार किया.
ऐसे निकाला गया बाहर आपको बता दें, कि पहले गौ भक्त खुद कुआं में उतरे और सांड के सींग और पीछे के हिस्से में रस्सी बांधी, और फिर जेसीबी की मदद से सांड को कुआं से बाहर खींचा, और 1 घंटे की मेहनत के बाद उसकी जान बचाई गई. बता दें, कि सांड चोटिल भी हो गया था. ऐसे में पहले उसका प्राथमिक उपचार किया गया फिर बाद में उसे छोड़ा गया. इस दौरान ग्रामीणों का भी सहयोग किया
First Published :
February 21, 2025, 12:38 IST
homerajasthan
पाली में 30 फीट गहरे कुआं में गिर गया सांड, फिर ऐसे निकाला गया बाहर!