पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की डिमांड, दिग्गज बोला- इनको जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ

Last Updated:February 21, 2025, 12:13 IST
Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान और उनकी टीम रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ने की सलाह दी गई है.
कामरान अकमल ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की है.
हाइलाइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार से शुरुआतन्यूजीलैंड से मैच गंवाने के बाद भारत से अगला मैचपाकिस्तानी टीम पर भड़के पूर्व कप्तान कामरान अकमल
नई दिल्ली: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. विल यंग और टॉम लैथम के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 320 रन का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तानी टीम 260 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने इस हार के बाद टीम की कड़ी आलोचना की है.
ARY न्यूज से बातचीत में कामरान ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने लायक नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘जिम्बाब्वे और आयरलैंड की सीरीज हो रही है, वहां जाकर खेलें. अगर हम वहां जीतते हैं तो हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के हकदार हैं. पिछले 6-7 सालों में हमारे क्रिकेट का स्तर बहुत नीचे गिर गया है.’
रोहित शर्मा ने जिस बांग्लादेशी का कैच टपकाया, जब उसने छोड़ा कैच तो देखने लायक थी हिटमैन की खुशी
कामरान ने न्यूजीलैंड के परिपक्व खेल की तारीफ करते हुए कहा कि शुरुआत में 3 विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने धैर्य और समझदारी से बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने शुरुआत में तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने घबराहट नहीं दिखाई. उन्होंने समय लिया, स्ट्राइक रोटेट की और नियंत्रण हासिल करके ही आक्रामक हुए .एक परिपक्व टीम यही करती है.’
इस बीच पाकिस्तान को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले सैय अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए फिर उनके सबसे बड़े बल्लेबाज फखर जमां भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब आईसीसी ने एक और झटका देते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम मैच पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
IND vs BAN: भारत की जीत में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, एक मैच से ही बदल गया वर्ल्ड क्रिकेट का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाए जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया और मैच फीस का पांच प्रतिशत काट लिया.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार किया जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 12:11 IST
homecricket
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करो… ‘इनको जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ’