मोबाइल पर मिला घर का 1 महीने का 29.5 करोड़ का बिजली का बिल, देखकर सुन्न हो गया पूरा परिवार, पकड़ लिया माथा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 13:01 IST
Bikaner News : अगर आपके घर का बिजली का बिल हजारों लाखों रुपये में नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में आए तो तय है कि उसे देखकर आपका दिमाग सुन्न हो जाएगा. बीकानेर में जोधपुर डिस्कॉम ने एक घरेलू उपभोक्ता को एक महीने का …और पढ़ें
बिजली विभाग ने उपभोक्ता को कुल 29,67,74,905 रुपये का बिल भेजा है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में 29 करोड़ का बिजली बिल मिला।उपभोक्ता का औसत बिल 1500-2000 रुपये होता है।बिल को लेकर विभाग से संपर्क नहीं हो पाया।
बीकानेर. एक सामान्य घर का बिजली का बिल अमूमन ढाई से तीन हजार रुपये का आता है. लेकिन अगर किसी उपभोक्ता के पास घर की बिजली का बिल करोड़ों रुपये का आए तो उसके होश फाख्ता होना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही हुआ है बीकानेर जिले के एक शख्स के साथ. उसके पास जनवरी के महीने का बिजली का बिल 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का आया है. बिल देखकर शख्स के होश उड़ गए. वह माथा पकड़कर बैठ गया.
बिजली के बिल को लेकर चौंकाने वाली यह खबर बीकानेर के नोखा से सामने आई है. यहां एक बिजली उपभोक्ता को उसके घर का बिजली विभाग ने 296774905 करोड़ रुपये का बिल भेजा है. उसने बिल को लेकर विद्युत विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसका संपर्क नहीं हो पाया है. बिजली का यह करोड़ों रुपये का बिल अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
उपभोक्ता का बिजली का बिल औसतन 1500 से 2000 रुपये का आता हैजानकारी के अनुसार यह बिल नोखा कस्बे के उत्तरादा बास के उपभोक्ता मोहनलाल रामलाल को भेजा गया है. मोहनलाल के घर का पिछले कई महीनों से एक महीनों से बिजली का बिल महज 1500 से 2000 रुपये तक ही आता रहा है. इस बार जोधपुर डिस्कॉम की ओर से उसे जनवरी महीने का बिल 29 करोड़ से अधिक का भेजा गया है. बिल देखकर रामलाल सन्न रह गया.
राजस्थान में पहले भी इस तरह के केस आ चुके हैंराजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले कई बार डिस्कॉम आम उपभोक्ता को लाखों करोड़ों रुपये का बिल भेज चुका है. बाद में विभाग ने ‘टैक्निकल एरर’ बताकर अपना पिंड छुड़ाया है. जानकारों की मानें तो इसमें भी प्रिटिंग मिस्टेक या फिर कोई तक तकनीकी त्रुटी के कारण ऐसा हुआ है. फिलहाल इस बारे में विभाग की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है और मोहनलाल तथा उसका परिवार चिंता में डूबा है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 13:01 IST
homerajasthan
1 महीने का 29.5 करोड़ रुपये का बिजली का बिल, देखकर उड़ गए पूरे परिवार के होश