Gardening Tips : ठंड में भी खिलेगी बहार… ये 5 फूल भर देंगे आपके गार्डन में रंग, रौनक और ताजगी की खुशबू

Last Updated:November 05, 2025, 12:45 IST
Gardening Tips : सर्दियों का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों की बहार छा जाती है. यह वक्त है अपने बगीचे को नई खूबसूरती देने का. थोड़ी सी देखभाल और सही पौध के साथ आपका गार्डन पूरे सीजन महकेगा. जानिए ऐसे 5 फूल जो ठंड में भी रंग और खुशबू से भर देंगे आपका आंगन.
सर्दियों का मौसम आते ही गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों की बहार छा जाती है. ठंड का यह मौसम बागवानी के शौकीनों के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर का गार्डन पूरे सीजन महकता रहे, तो अभी से कुछ खास फूलों की पौध तैयार कर लीजिए.ये पांच फूल न केवल आसानी से उगाए जा सकते हैं बल्कि कम देखभाल में भी खूब खिलते हैं.

गेंदा (Marigold)<br />सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूल है गेंदा. इसकी खुशबू और चमकदार रंग हर गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं. नारंगी और पीले रंग के ये फूल नवंबर से मार्च तक खिलते रहते हैं. इसे धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए और हफ्ते में दो बार पानी देना पर्याप्त होता है.

पिटूनिया (Petunia)<br />अगर आप अपने गार्डन में रंगों की बरसात चाहते हैं, तो पिटूनिया जरूर लगाएं. यह लाल, गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंगों में मिलता है. पिटूनिया को अच्छी धूप और थोड़ी ठंडी मिट्टी पसंद होती है. रोजाना हल्का पानी देने से इसके फूल लगातार खिलते रहते हैं.

डेहलिया (Dahlia)<br />डेहलिया बड़े आकार के आकर्षक फूल होते हैं जो किसी भी बगीचे को राजसी लुक दे देते हैं. इसकी पौध अक्टूबर-नवंबर में लगाना सबसे सही रहता है. इसे थोड़ी नमी वाली मिट्टी और पर्याप्त धूप की जरूरत होती है. डेहलिया के फूल जनवरी से लेकर मार्च तक खिलते हैं.

पैंसी (Pansy)<br />पैंसी ठंडी जलवायु में खिलने वाला नाजुक लेकिन बेहद सुंदर फूल है. इसके फूल दिल के आकार के होते हैं और कई रंगों में आते हैं. इन्हें गमलों में या किनारों पर लगाना अच्छा रहता है. हल्की धूप और नियमित पानी देने से यह लंबे समय तक खिलते रहते हैं.

स्नैपड्रैगन (Snapdragon)<br />यह फूल अपने अनोखे आकार और मीठी खुशबू के लिए जाना जाता है. बच्चों को यह खासा पसंद आता है क्योंकि इसका फूल ‘ड्रैगन’ की तरह खुलता-बंद होता है. इसे धूप और हल्की ठंड दोनों ही पसंद हैं. स्नैपड्रैगन नवंबर से फरवरी तक लगातार फूल देता है.

इन पांच फूलों की पौध अभी से तैयार कर लें, तो आपका गार्डन पूरे सर्दियों के मौसम में रंगों और खुशबू से भर जाएगा. इन फूलों को लगाना आसान है और यह घर के वातावरण को भी खुशनुमा बना देते हैं. इस सर्दी अपने गार्डन को दीजिए फूलों की नई पहचान और हर सुबह का स्वागत कीजिए ताजगी भरे रंगों के साथ.
First Published :
November 05, 2025, 12:45 IST
homerajasthan
सर्दी में भी खिलेगा रंगों का मौसम! ये 5 फूल महकाएंगे आपका गार्डन…



