Rajasthan
दवाइयों का भंडार है पहाड़ों पर पाया जाने वाला यह फल, इन बीमारियों में कारगर

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू यहां की हसीन वादियों और वन्यजीव क्षेत्र के लिए भी पहचाना जाता है. माउंट आबू के जंगल में पाए जाने वाले कई पेड़-पौधे इनके आयुर्वेदिक गुणों की वजह से पहचाने जाते हैं. ऐसा ही एक पौधा है मालकांगनी. सिलीस्ट्रस पैनिकुलेटा नामक इस झाड़ी पर छोटे-छोटे बीज के रूप में फल लगते हैं.