Rajasthan
यह शख्स जुगाड़ से तैयार करता है सर्दी का खास मावा, समय और पैसे की हो रही बचत

Desi Jugaad Oil Extracting: राजू तेली के जुगाड़ ने तिल का तेल निकालना आसान कर दिया है. राजू अपनी बाइक को एक रस्सी और बड़े पत्थर के माध्यम से आपस में जोड़कर तेल निकालने का काम करता है. एक लीटर पेट्रोल डालने के बाद इसमें करीब 50 से 100 लीटर तिल का तेल निकल जाता है, जिससे अच्छा फायदा हो रहा है. यह देसी जुगाड़ अब बेहतर कमाई का जरिया बन गया है.