आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है यह पौधा, घाव भरने से लेकर डायबिटीज तक में है कारगर, एक्सपर्ट से जानें सेवन विधि

Last Updated:May 18, 2025, 15:06 IST
Mimosa Plant Health Benefits: छुईमुई का आयुर्वेद में बड़ा महत्व है. इसमें कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने में सहायक होते हैं. इसका पेस्ट घाव, सूजन और त्वचा की समस्याओं स…और पढ़ेंX
छुईमुई का पौधा
हाइलाइट्स
छुईमुई का पेस्ट घाव और सूजन में कारगर है.छुईमुई का काढ़ा पाचन और मूत्र विकारों में मददगार है.मधुमेह रोगियों के लिए छुईमुई फायदेमंद है.
नागौर. छुईमुई एक विशेष प्रकार का पौधा होता है. इसके अनेकों आयुर्वेदिक फायदे भी होते हैं. यह अपनी संवेदनशीलता के लिए अधिक जाना जाता है. जब इसे छुआ जाता है या हल्की सी हवा लगती है, तो इसकी पत्तियां तुरंत बंद हो जाती है और कुछ समय बाद फिर से खुल जाती है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पारंपरिक चिकित्सा में इसे कई रोगों, जैसे घाव भरने और सूजन कम करने के लिए उपयोग किया जाता है. छुईमुई झाड़ियों या घास वाली जगहों पर तेजी से फैलता है.
पेस्ट या चूर्ण बनाकर कर सकते हैं उपयोग
आयुर्वेद चिकित्सक के अनुसार, छुईमुई के पत्तों का पेस्ट बहुत काम का होता है. यह पेस्ट घाव, सूजन और त्वचा की समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद कारगर है. इसके अलावा इसके जड़ का काढ़ा बनाकर सेवन करने से आंतरिक समस्याओं जैसे पाचन और मूत्र विकारों से राहत दिलाने में मददगार है. वहीं सूखे पत्ते का चूर्ण बनाकर भी उपयोग में लाया जा सकता है.
छुईमुई के जड़ और पत्ते में है औषधीय गुण
उन्होंने बताया कि छुईमुई के पत्तों और जड़ों का उपयोग घावों और चोटों को जल्दी ठीक करने में किया जाता है. इसके एंटीसेप्टिक गुण संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं. इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने में प्रभावी होते हैं. इसे सूजन वाले क्षेत्रों पर लगाने से आराम मिलता है. वहीं छुईमुई का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: खेती के साथ करना चाहते हैं लाखों की कमाई तो करें यह काम, कम लागत में कमा सकते हैं अधिक मुनाफा
दर्द और सूजन से दिलाता है राहत
छुईमुई के सेवन से कब्ज, पेट दर्द और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. इसके अलावा छुई-मुई के पत्तों का पेस्ट मसूड़ों और दांतों की समस्याओं के लिए उपयोगी है. यह दर्द और सूजन को कम करता है. इसके अलावा छुईमुई मूत्रवर्धक गुणों से भरपूर है, जिससे यह मूत्र मार्ग की समस्याओं और संक्रमण को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा डिप्रेशन और चिंता में राहत, बवासीर का उपचार, संक्रमण और बैक्टीरिया से बचाव, प्रजनन स्वास्थ्य में मदद भी छुईमुई का पौधा मदद करता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Nagaur,Rajasthan
homelifestyle
इस छोटे से पौधे में छिपा है आयुर्वेद का खजाना, एक्सपर्ट से जानें सेवन के फायदे
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.