करौली का यह युवक जलते अंगारे ऐसे खाता है जैसे रसगुल्ला, लोगों के उड़ जाते हैं होश, सोशल मीडिया पर है वारयल

Last Updated:November 05, 2025, 12:27 IST
राजस्थान के करौली जिले के भांकरी गांव के 28 वर्षीय विष्णु शर्मा अंगारों को नंगे हाथों और मुंह में डालकर निगलते हैं. बचपन से अभ्यास के जरिए उन्होंने यह अद्भुत कला विकसित की है. बिना जलन या चोट के दर्जनों अंगारे निगलने वाले विष्णु का यह प्रदर्शन अब स्थानीय मेलों और त्योहारों का मुख्य आकर्षण बन गया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो चुके हैं, और लोग दूर-दूर से यह नजारा देखने आते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बेहद जोखिम भरा है और सामान्य लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है.
फिल्मों में मुंह से आग उगलते स्टंटमैन तो आपने देखे होंगे, दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलते अग्निपरीक्षाओं की लोककथाएं भी सुनी होंगी. लेकिन राजस्थान के करौली जिले के भांकरी गांव का यह युवक तो चमत्कार की हद पार कर गया. यह दहकते अंगारों को ऐसे निगलता है मानो स्वादिष्ट रसगुल्ला खा रहा हो.

विष्णु शर्मा नाम का 28 वर्षीय फौलादी युवक जलते हुए लाल-लाल अंगारों को नंगे हाथों से उठाता है, मुंह में डालता है और चबा-चबाकर निगल जाता है. ठीक वैसे ही जैसे कोई बच्चा रसगुल्ला या गुलकंद का मजा ले रहा हो. यह नजारा देखकर सैकड़ों लोग दंग रह जाते हैं, मानो आग उसके लिए खिलौना हो गई हो.

भांकरी गांव के साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले विष्णु शर्मा की यह कला अब इलाके की पहचान बन चुकी है. वे बताते हैं कि बचपन से यह अभ्यास चला आ रहा है. पहले छोटे अंगारे चखे, अब दर्जनों खा लेता हूं. प्रदर्शन के दौरान विष्णु एक चूल्हे पर लकड़ियां जलाते हैं, फिर उसमें से चमकते अंगारे निकालते हैं. बिना दस्ताने या किसी सुरक्षा के, वे अंगारों को मुट्ठी में भरकर मुंह में डाल लेते हैं. चबाने की आवाज सुनाई देती है, और अंगारे गायब हो जाते हैं.

हैरत की बात यह है कि दर्जनों अंगारे निगलने के बाद विष्णु का मुंह न जलता है, न जीभ पर छाले पड़ते हैं, न कोई घाव बनता है. वे न पानी पीते हैं, न दवा लेते हैं. प्रदर्शन खत्म होने के बाद वे सामान्य भोजन कर लेते हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो. विष्णु का कहना है है कि यह कोई जादू-टोना नहीं, रोजाना 2-3 घंटे का अभ्यास है. आग मेरी दोस्त है, दुश्मन नहीं.

विष्णु ने बताया कि उनके परिवार वाले शुरू में डरते थे, लेकिन अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. विष्णु का यह ‘अंगारा-भोज’ अब भांकरी गांव का मुख्य आकर्षण है. जयपुर, आगरा, दिल्ली से लोग आते हैं सिर्फ यह नजारा देखने. स्थानीय मेलों, होली-दिवाली जैसे त्योहारों में विष्णु का प्रदर्शन स्टेज का सेंटर बन जाता है. बच्चे तालियां बजाते हैं.

विष्णु के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लोग दूर-दूर से सिर्फ इन्हें अंगारे खाते देखने आते हैं. लोगों के बीच अंगारे खाकर प्रदर्शन करना विष्णु के जीवन का हिस्सा बन चुका है. उसकी यह विचित्र कला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है. लोकल 18 का इस तरह की चीजों को बढ़ावा देना लोकल 18 का कोई मकसद नहीं है. आप कतई घर पर इस तरह का प्रयास न करें.

जब इस अनोखे कारनामे पर लोकल 18 ने सामान्य चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता से बात की, तो उन्होंने कहा कि मानव शरीर बेहद संवेदनशील होता है. इतनी उच्च तापमान वाली वस्तु को मुंह या जीभ छू भी ले, तो गंभीर जलन हो सकती है. अंगारे खाना तो सीधा-सीधा जीवन के लिए खतरा है.
First Published :
November 05, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
रसगुल्ले की तरह जलते अंगारे को खा जाता है यह युवक, लोगों के उड़ जाते हैं होश



