साढ़े तीन साल पहले DSP से हुई थी ‘रंगीन भूल’, अब वापस मांग रहे नौकरी, हाईकोर्ट ने दिया ऐसा जवाब

Last Updated:February 21, 2025, 10:55 IST
डीएसपी हीरालाल सैनी साढ़े तीन साल पहले महिला कॉन्स्टेबल और उसके बेटे के साथ बनाए गए एक वीडियो की वजह से सस्पेंड हो गए थे. अब हाई कोर्ट में अपनी बहाली के लिए की गई अपील में बड़ी अपडेट सामने आई है.
छह साल के बच्चे के साथ स्विमिंग पूल में बिना कपड़ों के बनाया था वीडियो (इमेज- फाइल फोटो)
साढ़े तीन साल पहले अचानक ही सोशल मीडिया पर डीएसपी हीरालाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में डीएसपी के साथ महिला कॉन्स्टेबल और उसका छह साल का बेटा नजर आया था. तीनों एक फाइव स्टार होटल में बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे. इस दौरान तीनों को स्विमिंग पूल में न्यूड देखा गया था. जैसे ही ये वीडयो वायरल हुआ, डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया.
मामले को लेकर कोर्ट में चल रहे केस में पिछले साल कोर्ट से डीएसपी को राहत मिली थी. इसमें उन्हें फिर से बहाल करने के आदेश दिए गए थे. साथ ही बकाया वेतन और सारी सुविधाएं भी देने को कहा गया था. इसपर सरकार ने अपील करते हुए डीएसपी की बहाली के आदेश पर रोक लगाने के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हाईकोर्ट ने डीएसपी की पुनः बहाली पर रोक लगा दी है.
डीएसपी के वकील ने दिया था ऐसा तर्कमहिला कॉन्स्टेबल और उसके बेटे के साथ पूल में मस्ती करते वीडियो के आधार पर डीएसपी को सस्पेंड किया गया था. इसे लेकर डीएसपी के वकील आरएन माथुर ने कोर्ट में कहा था कि सरकार ने बिना जांच के ही उन्हें सस्पेंड कर दिया था. सरकार निलंबित कर सकती है और फिर जांच करती है. लेकिन इस मामले में सीधे सस्पेंड कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें बहाल कर देना चाहिए. इस दलील पर 10 अक्टूबर 2024 को डीएसपी को बहाल करने का फैसला सुनाया गया था.
हाई कोर्ट ने लगा दी रोककोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सरकार ने अपील की थी. जिस पर कार्यवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डीएसपी की बहाली रोक दी है. बता दें कि 10 जुलाई 2021 को डीएसपी एक महिला कॉन्स्टेबल और उसके छह साल के बेटे के साथ पुष्कर के रिसोर्ट गए थे, जहां तीनों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. 17 दिन बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया था.
First Published :
February 21, 2025, 10:55 IST
homerajasthan
साढ़े तीन साल पहले DSP से हुई थी ‘रंगीन भूल’, अब वापस मांग रहे नौकरी