उदयपुर, जोधपुर, ऋषिकेश की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत, बगैर रिजर्वेशन जा का सकते हैं सफर

Last Updated:February 21, 2025, 19:04 IST
Indian Railways- रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उदयपुर, जोधपुर, ऋषिकेश समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला किया है. जिससे यात्री बगैर रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकेंग…और पढ़ें
अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उदयपुर, जोधपुर, ऋषिकेश समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला किया है, जिससे यात्री बगैर रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को पता रहे कि ट्रेनों में कब से अतिरिक्त कोच लगेंगे. यात्री सफर शुरू करने से पहले ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही निकलें और सुविधानजक सफर कर सकें.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01 मार्च तथा खजुराहो से 03 मार्च से 01 साधारण श्रेणी कोच बढ़ाए जा रहे हैं.
. ट्रेन नंबर 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 01 मार्च तथा गांधीधाम से 02 मार्च से 01 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बे व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
. ट्रेन नंबर 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 01 मार्च तथा ऋषिकेश से दिनांक 03 मार्च से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है.
. ट्रेन नंबर 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर – ऋषिकेश रेलसेवा में ऋषिकेश से 02 मार्च तथा श्रीगंगानगर से 03 मार्च से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
. ट्रेन नंबर 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01 मार्च तथा दिल्ली सराय से 02 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे व दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
. ट्रेन नंबर 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 05 मार्च तथा सीकर से दिनांक 05 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे व दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
. ट्रेन नंबर 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 05 मार्च तथा जोधपुर से 06 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे व दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 19:04 IST
homerajasthan
उदयपुर, जोधपुर, ऋषिकेश की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत, बगैर रिजर्वेशन सफर