ब्रह्मचारी महाराज की भविष्यवाणी से श्रीगंगानगर में उड़े थे विमान, लालगढ़ जाटान के प्राचीन शिव मंदिर होती है पूजा

Last Updated:February 26, 2025, 15:53 IST
Mahashivratri 2025 : लालगढ जाटान स्थित यह प्राचीन शिवालय शिव मंदिर 100 साल से भी अधिक पुराना है. यह जमीन एक समय में बंजर हुआ करती थी. सैंकड़ों 100 साल पहले यहां पर कुछ साधु-संत आकर बसे थे जिसके बाद से लगातार यहा…और पढ़ेंX
शिव मंदिर में ब्रह्मचारी महाराज की मूर्ति
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान में 100 साल पुराना शिव मंदिर है.महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.ब्रह्मचारी महाराज की भविष्यवाणी से हवाई पट्टी बनाई गई.
श्रीगंगानगर. महाशिवरात्रि पर मंदिरों में आज भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शिवालयों में भक्त बेलपत्र, दूध, फल-फ्रूट शिवलिंग पर चढ़ाने के के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान में स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में सैंकड़ों भक्त जलाभिषेक करने के लिए आएं हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर इस प्राचीन मंदिर में पूजा करने ने मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
100 साल पुराना शिवालय मंदिरकहा जाता है कि लालगढ जाटान स्थित यह प्राचीन शिवालय शिव मंदिर 100 साल से भी अधिक पुराना है. यह जमीन एक समय में बंजर हुआ करती थी. सैंकड़ों 100 साल पहले यहां पर कुछ साधु-संत आकर बसे थे जिसके बाद से लगातार यहां आबादी भूमि का दायरा बढ़ता गया. शिव मंदिर में प्राचीन शिवलिंग मौजूद है जिससे जुड़ी कई मान्यताएं है. कहते है महाशिवरात्रि पर इस शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.ब्रह्मचारी महाराज की भविष्यवाणी से उड़े जहाजप्राचीन शिव मंदिर के पास हवाई पट्टी भी बनी हुई है. एक समय में यह जमीन पूरी खाली और बंजर हुआ करती थी. गांव के पूर्व सरपंच नत्थूराम दोवण बताते हैं कि सैंकड़ों साल पहले यहां पर ब्रह्मचारी जी महाराज आकर बसे थे. गांव के लोगों से उनका काफी लगाव था और वे उच्च कोटि के संत थे. ब्रह्मचारी महाराज ने 1930 में यहां शिव मंदिर बनाया था जिसके बाद से ही भक्त यहां आ रहे हैं. इस मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि पर विशाल मेला भी लगता है. मंदिर के अंदर ब्रह्मचारी जी महाराज की मूर्ति भी स्थापित है.
एक दिन ब्रह्मचारी महाराज हवाई पट्टी वाली जगह पर खुले आसमान में घूमने के लिए गए हुए थे. तभी ब्रह्मचारी महाराज ने आसमान की तरफ देखते हुए भविष्यवाणी कर दी कि यहां आसमान में उड़न खटोले उड़ा करेंगे. जिसके कुछ समय बाद सरकार ने यहां पर हवाई पट्टी बनाने की योजना बनाई. आज इस गांव में बड़ी हवाई पट्टी बनकर तैयार हो चुकी है. इस हवाईपट्टी से जयपुर, दिल्ली, मुम्बई के लिए भी उड़ाने शुरू हुई थी लेकिन 2018 में एक विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद उड़ानों पर रोक लगा दी गई.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:53 IST
homerajasthan
ब्रह्मचारी महाराज की भविष्यवाणी से श्रीगंगानगर में उड़े थे विमान, जानें महत्व