आप भी कर रहे हैंडमेड आइटम से जुड़ा काम, जल्द बनवा लें ये कार्ड, लोन के साथ मिलेगी ये सुविधाएं

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 08:48 IST
हस्तशिल्प कलाकारों के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न लाभ दिलवाने के लिए आर्टिजन कार्ड बनाया जा रहा है. इसमें लकड़ी के बर्तन, कला धातु पात्र, कालीन और अन्य फर्श बिछावपन, हाथ से छपे कपड़े …और पढ़ें
आर्टिजन कार्ड
अगर आप भी हस्तशिल्प कला से जुड़े हैं. केंद्र सरकार की ओर से बनाया जा रहा ये कार्ड आपके बहुत काम आ सकता है. हस्तशिल्प कलाकारों के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न लाभ दिलवाने के लिए आर्टिजन कार्ड बनाया जा रहा है. इसमें लकड़ी के बर्तन, कला धातु पात्र, कालीन और अन्य फर्श बिछावपन, हाथ से छपे कपड़े के मफलर, कशीदाकारी और क्रॉशिया की वस्तुएं समेत 72 श्रेणी में काम करने वाले हस्तशिल्प कलाकारों को शामिल किया गया है.
18 वर्ष से अधिक आयु के हैंडीक्राफ्ट वर्कर ये कार्ड बना सकते हैं. इसे बनाने से आर्थिक सहायता के अलावा लोन की सुविधा भी दी जाती है, जिससे हस्तशिल्प कलाकार खुद का व्यापार भी शुरू कर सकता है. आर्टिजन कार्ड को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाएं हैं.
इस तरह बनवाए आर्टिजन कार्डयह कार्ड बनवाने के लिए पात्र हस्तशिल्प कारीगर https://handicrafts.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अटैच कर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के बाद 3-4 महीने में कार्ड बनकर प्राप्त होता है. इस कार्ड की वेलिडिटी 5 साल रहती है. इसके बाद इसे रिन्यू भी करवाया जा सकता है. इसके लिए आवेदक को कोई फीस नहीं देनी पड़ती है. इसके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट का केंसिल चैक, उम्र प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज है.
सरकारी योजनाओं में सब्सिडी के साथ लोन की सुविधाये कार्ड हस्तशिल्प कारीगर के लिए बहुत काम आ सकता है. इससे लाभार्थी को सरकारी योजनाओं में सब्सिडी और ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने का मौका मिलता है. देश में विभिन्न जगहों पर लगने वाली प्रदर्शनी में भी फ्री स्टॉल लगाकर अपना उत्पाद बेचने का मौका दिया जाता है. इसमें रहने और खाने की सुविधा निशुल्क रहती है. इन प्रदर्शनियों में भाग लेने वाले आर्टिजन हस्तशिल्प कारीगरों को मानदेय के अलावा हेल्पर का भी टीडे-डीए मिलता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 08:48 IST
homerajasthan
आप भी कर रहे हैंडमेड आइटम से जुड़ा काम, जल्द बनवा लें ये कार्ड