youths of Alwar district were made ineligible for unemployment allowance employment fair will be organized soon for unemployed youth

Last Updated:March 14, 2025, 07:00 IST
अलवर जिले में अपात्र हुए युवाओं की जगह अब नए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मौका मिल सकेगा. जिले में 10 हजार से ज्यादा बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है. इसके तहत 4 हजार रुपए युवकों को और दिव्यांग व महिलाओं…और पढ़ेंX
अलवर रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरीश नैनकवाल
हाइलाइट्स
अलवर के 2157 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते से अपात्र किया गया.अलवर में जल्द ही रोजगार मेला आयोजित होगा.नए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मौका मिलेगा.
अलवर:- अलवर जिले के 2157 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओं को दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते से अपात्र कर दिया गया है. वहीं इनमें से कुछ युवा बेरोजगारी भत्ते की दो साल की अवधि पूरी होने और कोई इंटर्नशिप में गैर हाजिर रहने के कारण अपात्र घोषित किए गए हैं. अलवर रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरीश नैनकवाल ने लोकल 18 को बताया कि आने वाले दिनों में अलवर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें भिवाड़ी, नीमराना सहित अन्य जगह से बड़ी कंपनियों को बुलाया जाएगा.
अब नए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मिलेगा मौकाइसके लिए निदेशालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है. आगामी समय में नीमराना, भिवाड़ी व एमआईए के औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अलवर जिले में अपात्र हुए युवाओं की जगह अब नए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मौका मिल सकेगा. जिले में 10 हजार से ज्यादा बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है. इसके तहत 4 हजार रुपए युवकों को और दिव्यांग व महिलाओं को 4500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है.
इतने लोगों का पंजीकरणअलवर में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत विभिन्न सरकारी कार्यालय में प्रतिदिन 4 घंटे की इंटर्नशिप कराने का प्रावधान है. इसकी एवज में युवा बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलवर रोजगार कार्यालय में 100202 बेरोजगार पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि गत जुलाई तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा चुका है. युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि हस्तांतरित भी की जा चुकी है.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 07:00 IST
homerajasthan
अलवर में अब नए युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, इसके लिए कौन होंगे पात्र?