तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, होली और रमजान के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक

Last Updated:March 09, 2025, 12:09 IST
आगामी त्योहार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए, जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरि…और पढ़ें
जिला कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक
हाइलाइट्स
जिला कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक ली.तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई.सभी समुदायों से भाईचारा बनाए रखने की अपील.
Alwar News: बैठक के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है, और इसे किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों से प्रभावित नहीं होने देना चाहिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने सभी नागरिकों से सौहार्द और एकता बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा हमारे यहां गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है, और हमें इसे बनाए रखना है. सभी धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं. पुलिस उपाधीक्षक खैरथल राजेंद्र सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और रमजान के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.
तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाईबैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्य और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की प्रतिबद्धता जताई. शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी और त्योहारों पर अनावश्यक हुड़दंग न हो इस हेतु तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई कर डीजे जब्त करने के निर्देश दिए.
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह, डिप्टी एसपी तिजारा शिवराज, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता नगर परिषद भिवाड़ी सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 12:09 IST
homerajasthan
तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक