500 करोड़ क्लब में एंट्री के बाद ‘छावा’ ने दिखाया दम, 23वें दिन फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, डबल डिजिट में हुई कमाई

Last Updated:March 09, 2025, 12:00 IST
Chhaava Box Office Collection Day 23: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 23वें दिन ‘छावा’ ने देशभर में ड…और पढ़ें
नहीं थम रही ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार.
हाइलाइट्स
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री की.23वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम.2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. हर दिन फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘छावा’ साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन चुकी है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमा लेने के बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. चौथे शनिवार को ‘छावा’ के कलेक्शन में दोगुना उछाल आया है. जानिए विक्की कौशल की फिल्म देशभर में अब तक कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 22वें दिन 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी और अब 23वें दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के जरिए फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी है. ‘छावा’ ने चौथे शनिवार को 13.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि बीते शुक्रवार को फिल्म की 6.30 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस तरह ‘छावा’ ने 23वें दिन डबल डिजिट में बिजनेस किया. देशभर में फिल्म 516.40 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.