दांतों में दिक्कत के लिए चमत्कार से कम नहीं है यह घरेलू नुस्खा, दर्द हो या सनसनाहट सेंकेंड में मिलती है राहत, कीड़े-मकोड़े से भी छुटकारा

Last Updated:February 16, 2025, 14:39 IST
Magic Remedy for Tooth Sensitivity: अगर आपको दांतों में अक्सर सेंसेशन और दर्द होते रहता है तो यह घरेलू नुस्खा आपके बहुत काम का साबित हो सकता है. इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है. मामूली चीजों से इसे…और पढ़ें
दांतों में कीड़े-मकोड़े का घरेलू इलाज.
Magic Remedy for Tooth Sensitivity: आजकल अधिकांश लोगों को दांतों से संबंधित किसी न किसी तरह की परेशानी रहती ही है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी दांतों में सनसनाहट की है. जैसे कि कुछ ज्यादा ठंडा या गर्म चीज खाई कि दांतों में सेंसेशन होने लगा. अधिकांश समय इस कारण दर्द भी होने लगती है. इसके अलावा दांतों में कीड़ो-मकौड़े से गंदगी की भी समस्या लगभग हर इंसान में रहता है. अगर इसका सही से ख्याल नहीं रखा जाए तो इससे मसूड़ों में परेशानी बढ़ जाती है. कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि मुंह में अगर ज्यादा गंदगी है तो इससे पेट से लेकर हार्ट तक की परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में एक ऐसा अनोखा नुस्खा है जिसकी दम पर सेकेंड में दांतों की इस परेशानी को खत्म किया जा सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
दांतों की परेशानी को दूर करने का तरीका
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दांतों से संबंधित कई तरह की समस्याओं की एक बहुत ही आसान और चमत्कारिक तरीका है. इसके लिए कुछ बाहर से करने की भी जरूरत नहीं. इसमें बस बाहर से लोंग का तेल मंगाना होगा. अगर दांतों में सनसनाहट है या दांतों में गंदगी ज्यादा है तो इसके लिए इसके लिए लोंग के तेल में थोड़ा सा नमक मिला दीजिए और इसे दांतों और मसूड़ों में हल्का से लगा दीजिए. कुछ देर इसे मुंह में रखिए और फिर पानी से कुल्ला कर लीजिए. आयुर्वेद में सालों से लोंग के तेल का इस्तेमाल पेन किलर, एनालजेसिक और एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है. इसमें बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती है. वहीं यह एंटी-इंफ्लामेटरी होता है जिसके कारण मसूड़ों में लगी सूजन को खत्म करने में मदद करता है. वहीं नमक तत्काल मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया को मार देता है. यह भी मसूड़ों में इंफ्लामेशन नहीं होने देता. इतना ही नहीं यदि आपके दांतों में कई तरह की परेशानी है और मूसड़ों में कीड़े-मकोड़े लग गए हैं तो इस नुस्खे का इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
दांतों में हेल्दी रखने के लिए ऐसे तैयार करें औषधि
अगर दांतों में बहुत ज्यादा गंदगी है या मसूड़े में परेशानी है या दांतों में दर्द है या मसूड़े फूल गए हैं तो इसके लिए सिंपल तरीका है. एक दो एमएल हल्का गर्म पानी लें उसमें 2 से 3 ड्रॉप लोंग का तेल डाल दें और इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर इसे पेस्ट बना लें. फिर इसे एक रूई की मदद से दांतों और मसूड़ों में लगा दें. इसे 5 से 10 मिनट मुंह के अंदर रखे रहें. इसके बाद कुल्ला कर लें.
हेल्दी दांत के अन्य तरीके
अगर आप हमेशा अपने दांतों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो इसके लिए कभी-कभी टूथपेस्ट के रूप में सरसों का तेल और हल्दी का इस्तेमाल कीजिए. सरसो का तेल और हल्दी का पेस्ट बना लीजिए और इससे दांतों पर मसाज कीजिए. वहीं गर्म पानी और नमक से रोज गरारा करने से बहुत फायदा मिलता है. दांतों में दर्द के लिए अमरूद के पत्ते को चबाना भी बहुत फायदेमंद होता है.
इसे भी पढ़ें-बेशक आप हेल्दी हैं लेकिन 25 के बाद हर मर्द को हर साल कराने चाहिए ये 5 टेस्ट, चौकन्ना रहेंगे तो अनहोनी से बचे रहेंगे
इसे भी पढ़ें-पेट के लिए अमृत से भी ज्यादा पावरफुल है यह पत्ता, पुरानी कब्ज के लिए चमत्कार से कम नहीं, पाचन बुलंद करने का देसी नुस्खा
First Published :
February 16, 2025, 14:39 IST
homelifestyle
दांतों में दिक्कत के लिए चमत्कार से कम नहीं है यह घरेलू नुस्खा