IPL 2025: केएल राहुल के बाद साई सुदर्शन ने ठोका शतक, आईपीएल में एक ही मैच में डबल धमाका, गुजरात प्लेऑफ में

Last Updated:May 18, 2025, 23:05 IST
IPL 2025 GT vs DC: आईपीएल में रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. इस दिन गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में दो शतक लगे. पहले केएल राहुल ने शतक ठोका. इसके बाद साई सुदर्शन ने 108 रन की पारी खेली.
IPL 2025: साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 108 रन की पारी खेली.
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 में रविवार को दो बैटर्स ने शतक ठोके.पहले केएल राहुल और फिर साई सुदर्शन ने शतक बनाया.गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मुकाबले में एक नहीं, बल्कि दो शतक लगे. पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने 112 रन की पारी खेली. इसका जवाब साई सुदर्शन ने दिया. उन्होंने 108 रन की नाबाद पारी खेलकर गुजरात टाइटंस की जीत भी तय कर दी. गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. उसकी इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की रही-सही कसर भी पूरी कर दी है. अब इन दोनों टीमों की भी प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दो मैच खेले गए. पंजाब किंग्स ने जयपुर में खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से धुन दिया. दूसरा मुकाबला केएल राहुल और साई सुदर्शन के शतक के कारण यादगार बन गया. आईपीएल के मौजूदा सीजन में 59वें मैच तक सिर्फ चार शतक लगे थे. फिर 60वें मैच में दो शतक लग गए. इस तरह अब पूरे सीजन में 6 शतक लग गए हैं. इनमें 5 शतक बाएं हाथ के बैटर्स और एक शतक दाएं हाथ के बैटर ने लगाया है.
IPL 2025: केएल राहुल ने रचा इतिहास, 3 अलग-अलग टीमों से शतक बनाने वाले पहले बैटर बने
दिल्ली कैपिटल्स ने घरेलू मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 65 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली. यह आईपीएल में उनका 5वां शतक है. केएल ने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने 224वीं पारी में यह कारनामा किया. केएल ने इसके साथ ही सबसे कम पारियों से 8000 टी20 रन बनाने का विराट कोहली (243) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.
साई का आईपीएल में दूसरा शतक केएल राहुल के शतक के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की उम्मीद कर रही थी लेकिन साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया. साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने 205 रन की नाबाद साझेदारी कर गुजरात टाइटंस को 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दिलाई. साई सुदर्शन 108 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह आईपीएल में उनका दूसरा शतक है.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
केएल राहुल के बाद साई सुदर्शन ने ठोका शतक, आईपीएल में एक ही मैच में डबल धमाका