अश्लील जोक्स मामले में साइबर पुलिस ने लिया एक्शन, 40 लोगों की हुई पहचान, कॉमेडियन शाश्वत माहेश्वरी का बयान दर्ज

Agency:IANS
Last Updated:February 20, 2025, 23:38 IST
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन शाश्वत माहेश्वरी का गुरुवार 20 फरवरी को बयान दर्ज किया. साइबर सेल ने अब तक इस मामले से जुड़े तीन व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं, …और पढ़ें
शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटाए गए.
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र साइबर सेल ने 40 लोगों की पहचान की.कॉमेडियन शाश्वत माहेश्वरी का बयान दर्ज किया गया.रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को पेश होने का समन.
नई दिल्ली: शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील बयान के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए, मगर इससे उनकी मुसीबत कम नहीं हुई. साइबर सेल ने मामले में कॉमेडियन शाश्वत माहेश्वरी का बयान दर्ज किया है. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके साथियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया है. मुश्किलों में फंसे रणवीर ने एक नहीं, दो बार माफी मांग ली हो, मगर मामले को लेकर फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. महाराष्ट्र साइबर सेल मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया को पहले भी समन भेज चुका है. हालांकि, रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे.
साइबर पुलिस ने की 40 लोगों की पहचान साइबर सेल ने जारी किए गए नए समन में रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. अश्लील जोक्स विवाद में फंसे समय रैना की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रही हैं. समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए. हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकार कर दिया था. साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल हुए थे. साइबर पुलिस शो में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है. इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं. ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने इसे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बताया था.
वीडियो मैसेज शेयर कर मांगी थी माफीरणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे साथी कंटेंट क्रिएटर्स के साथ दिखाई दिए थे. एपिसोड के दौरान, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछे थे, जिसे लेकर उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा था. गंदी भाषा के इस्तेमाल को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया, जिसमें स्वीकार किया कि उन्होंने जो भी कहा वह सही नहीं था.
First Published :
February 20, 2025, 23:38 IST
homeentertainment
अश्लील जोक्स मामले में साइबर पुलिस ने लिया एक्शन, 40 लोगों की हुई पहचान