दिल्ली-एनसीआर मौसम: हवाएं धीमी, तापमान बढ़ने की संभावना

Agency:Hindi
Last Updated:February 15, 2025, 05:52 IST
Today Weather Update: दिल्ली में फरवरी से ही तापमान बढ़ रहा है. एक तरफ जहां मौसम विभाग तापमान 30 डिग्री पार करने की अनुमान जता रहा है, दूसरी तरफ बारिश की संभावना जता रहा है. अभी तेज हवाओं की वजह से दिल्ली में प…और पढ़ें
देश भर में मौसम का हाल.
Today Weather Update: दिन की शुरुआत देशभर की मौसम की जानकारी से होनी चाहिए, वह तब जब लगातार यह रंग बदल रहा है. जहां तक आप देख रहे थे कि सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज ठंडी हवाएं चल रही है. वसंत के मौसम में आम है. पहाड़ों से आने वाली इन तेज हवाओं के जरिए फरवरी में बढ़ते तापमान पर कुछ हद तक लगाम लगता है, हुआ भी यहीं. जहां देश भर में लगातार तापमान बढ़ रहा था, इन तेज हवाओं की वजह से इसपर कुछ हद तक लगाम लगा. अब मौसम विभाग का ताजा अपडेट जारी हुआ है, इसके मुताबिक आज तेज हवाएं कुछ धीरे होंगी. यानी कि इनकी रफ्तार धीमी होगी और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में तेज हवाओं धीमी होने वाली है. अज से इन हवाओं की रफ्तार 12 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है. इसी की वजह दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस पार की करने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली के एक अन्य मौसम की संभावना जारी की है. इनके मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसके वजह से दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में आने वाले दो दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते यानी सोमवार से उत्तर भारत का तापमान बढ़ना शुरू होगा.
जानते हैं पिछले दो दिनों में क्या हुआ? पिछले 24 से 48 घंटे मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहे. काहे कि देश दिल्ली, पंजाब हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के रिपोर्ट को स्टडी करें तो दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 से 48 घंटों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरावट दर्ज की गई. वहीं, महाराष्ट्र, बिहार, अंदरूनी कर्नाटक, विदर्भ, दिल्ली और तेलंगाना में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई.वहीं, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 1 से 3 डिग्री तापमान में बढ़तरी दर्ज की गई.
बारिश और अन्य घटनाएंमौसम विभाग ने देश भर में मौसम की अन्य घटनाओं का भी रिपोर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, असम, मेघालय, सिक्किम और दार्जिलिंग में हल्की बारिश की संभावना है. इन इलाकों में अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को उत्तरी मैदानी राज्यों और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश की संभावना है. जिन राज्यों में बारिश की संभावना है वे- दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 15, 2025, 05:52 IST
homenation
दिल्लीवालों बुरी खबर! अभी से तपाएगी गर्मी, मौसम विभाग का अपडेट, मगर बारिश…