क्या दिनभर में 3-4 कप पी लेते हैं कॉफी? जान लें ये फायदा करेगा या और नुकसान, लीवर पर भी पड़ता है असर!

Last Updated:February 20, 2025, 11:33 IST
अगर आप कॉफी को सही मात्रा में पीते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है. लेकिन अगर आप ज्यादा मात्रा में कॉफी पी रहे हैं, तो यह नींद, लिवर और पेट पर बुरा असर पड़ सकता है.
कॉफी पीने के जबरदस्त फायदे.
हाइलाइट्स
कॉफी सही मात्रा में पीने से सेहत को फायदा हो सकता है.ज्यादा कॉफी पीने से नींद, लिवर और पेट पर बुरा असर पड़ सकता है.3-4 कप कॉफी पीना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन संतुलन जरूरी है.
अधिकतर लोग दिनभर खुद को एक्टिव रखने के लिए कॉफी या चाय का सेवन करते हैं, जो धीरे-धीरे लत में बदल जाती है. अगर मैं आपसे सवाल करूं कि दिनभर में आप कितने कप कॉफी पी जाते हैं तो इसका जवाब 2-3 कप या इससे ज्यादा हो सकता है, तो क्या यह आपके शरीर के लिए सही है या नुकसानदायक? यह सवाल अक्सर कॉफी लवर्स के मन में आता है. कॉफी में कैफीन नामक तत्व होता है, जो ऊर्जा बढ़ाने और अलर्ट रखने में मदद करता है. लेकिन ज्यादा मात्रा में इसका सेवन शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है. आइए जानते हैं कि यह कितना सही है…
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कॉफी में मौजूद कैफीन दिमाग को एक्टिव करता है, जिससे आप अधिक फोकस और ऊर्जावान महसूस करते हैं. यह थकान दूर करने और अलर्ट रहने में मदद करता है. कैफीन शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी जल्दी बर्न होती हैं. इसलिए, अगर आप सही मात्रा में कॉफी पीते हैं, तो यह वजन घटाने में भी मदद कर सकती है. यह लीवर के लिए फायदेमंद है. रिसर्च के मुताबिक, नियमित रूप से कॉफी पीने से लिवर हेल्दी रहता है और यह फैटी लिवर, सिरोसिस और लीवर कैंसर जैसी समस्याओं के खतरे को कम कर सकता है.
कॉफी के जबरदस्त फायदेकॉफी पीने से स्ट्रेस हार्मोन कम होते हैं, जिससे मूड बेहतर होता है और डिप्रेशन का खतरा कम हो सकता है. कुछ स्टडीज के अनुसार, कॉफी टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम कर सकती है और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है. ज्यादा कैफीन लेने से नींद पर असर पड़ सकता है. अगर आप रात में अच्छी नींद नहीं लेते, तो यह आपके शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
ज्यादा कॉफी पीने के नुकसानवहीं ज्यादा कॉफी पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. कैफीन ज्यादा मात्रा में लेने से एसिडिटी, पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है.अत्यधिक मात्रा में कॉफी पीने से लीवर पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है. कॉफी में डायूरेटिक गुण होते हैं, जिससे बार-बार पेशाब आता है और शरीर में पानी की कमी हो सकती है.
तो क्या 3-4 कप कॉफी पीना सही है?अगर आप दिनभर में 3-4 कप कॉफी पी रहे हैं, तो यह कुछ हद तक फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसे ज्यादा मात्रा में पीना नुकसानदायक हो सकता है. कॉफी पीने की आदत को बैलेंस में रखना जरूरी है. सुबह और दोपहर में एक-एक कप पी सकते हैं. शाम को हल्की कॉफी लें, ज्यादा स्ट्रॉन्ग कॉफी न पिएं. इसके अलावा रात में कॉफी पीने से बचें, क्योंकि इससे नींद प्रभावित हो सकती है. ज्यादा कैफीन लेने के बजाय ग्रीन टी या हर्बल टी भी आजमा सकते हैं.
First Published :
February 20, 2025, 11:28 IST
homelifestyle
क्या दिनभर में 3-4 कप पी लेते हैं कॉफी? जान लें ये फायदा करेगा या और नुकसान