मौसम में बदलाव से जयपुर में बढ़ी मरीजों की संख्या, 10 दिन में SMS हॉस्पिटल की OPD में पहुंचे 10 हजार

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 15:04 IST
Viral Fever in Jaipur : जयपुर में मौसम में बदलाव से वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम, अस्थमा और एलर्जी के केस बढ़े हैं. एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में 10 दिन में 10 हजार मरीज पहुंचे. बच्चों में भी बीमारियों की संख्या ब…और पढ़ेंX
SMS हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़
हाइलाइट्स
जयपुर में मौसम बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ी.एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में 10 दिन में 10 हजार मरीज.बच्चों में भी वायरल और अस्थमा के केस बढ़े.
जयपुर. राजस्थान में लगातार तापमान में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है. मौसम में बदलाव से फरवरी महीने में ही गर्मी जैसा अहसास होने लगा है. दिन में जहां तेज धूप और गर्मी का असर है. वहीं सुबह शाम सर्दी का अहसास हो रहा है. ऐसे में सर्द-गर्म के माहौल के बीच आमजन को मौसमी बीमारियों जकड़ रही हैं. मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम, अस्थमा, एलर्जी और सीओपीडी के केस 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. न केवल एसएमएस बल्कि गणगौरी, जयपुरिया सहित निजी अस्पतालों में भी तेजी से केस बढ़े हैं.
मरीजों की संख्या अचानक बढ़ीडॉक्टर्स की मानें तो अगले कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी. इसका प्रमुख कारण प्रदूषण, मौसम में बदलाव और सावधानी नहीं रखना है. अकेले एसएमएस अस्पताल में ही अस्थमा और एलर्जी की ओपीडी इन दिनों एक हजार मरीज प्रतिदिन को पार गई है. वहीं श्वास रोग संस्थान में भी इन दिनों ओपीडी बढ़कर 1500 तक पहुंच गई है. साथ ही इनमें पांच से सात प्रतिशत मरीजों को अस्पतालों में भर्ती भी किया जा रहा है. वहीं एसएमएस अस्पताल की ओपीडी भी इन दिनों 10 हजार के पार पहुंच गई है. इसमें से अकेले जनरल मेडिसिन में 1500 से 2000 हजार मरीज रोजाना इलाज के लिए आ रहे हैं.
बड़ों के साथ ही बच्चे भी चपेट मेंजयपुर के जेकेलोन अस्पताल में भी इन दिनों बच्चों में वायरल, सोस, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ी है. यहां ओपीडी में रोजाना 100 से ज्यादा बच्चे अकेले श्वास संबंधी बीमारियों के आ रहे हैं और इनमें से कई बच्चों को तो भर्ती तक करने की नौबत आ रही है. यही हाल बच्चों के अन्य निजी अस्पतालों और प्राइवेट क्लिनिक्स का भी है.
ऐसे करें बचावसीनियर फिजिशियन डॉ. श्यामसुंदर ने बताया कि इससे बचने के लिए अल सुबह और सूरज ढलने के बाद पार्क में घूमने जाएं, तो गर्म कपड़े पहने और मास्क लगाकर जाएं. विशेषकर बुजुर्ग और सांस सबंधी बीमारियों के मरीज ज्यादा सतर्क रहें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें या मुंह पर कपड़ा बांधे. इसके अलावा अस्थमा रोगी इनहेलर या दवाइयों का समय से प्रयोग करे. सभी वर्ग के लोग ठंडा खाने-पीने से बचें.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 15:04 IST
homerajasthan
मौसम में बदलाव से बढ़ी मरीजों की संख्या, 10 दिन में SMS में पहुंचे 10 हजार