Film actor Akshay Kumar was seen enjoying the Jawai Leopard Safari in Pali with his family. Akshay was seen in a jeep wearing a red turban.

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 21:12 IST
Top Hotel: अक्षय कुमार ने पाली के सुजान जवाई होटल में परिवार संग छुट्टियां मनाईं और लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. जवाई होटल दुनिया के 50 अनूठे होटलों में शामिल हैं. पाली अब लेपर्ड के कारण नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन…और पढ़ेंX
जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लेते अक्षय कुमार
हाइलाइट्स
अक्षय कुमार ने पाली में परिवार संग लेपर्ड सफारी का आनंद लियाअक्षय कुमार ने सुजान जवाई होटल में मनाईं छुट्टियांदुनिया के 50 अनूठे होटलों में शामिल है सुजान जवाई होटल
पाली. वर्ल्ड के बेस्ट होटलों में शामिल पाली की जवाई होटल की खूबसूरती और यहां की लेपर्ड सफारी ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार को भी अपनी ओर खींच लिया. अक्षय कुमार तीन दिन से पाली जिले के बाली उपखंड के सुजान जवाई होटल में हैं. वे यहां अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. अक्षय कुमार पत्नी और बेटी के साथ होटल की जिप्सी में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया घूमने गए. इस दौरान अक्षय ने लाल रंग का साफा बांध रखा था.
जवाई लेपर्ड सफारी का खूब लिया मजा जवाई लेपर्ड सफारी में अक्षय कुमार ने खूब मजा लिया. आपको बता दें कि अक्षय कुमार परिवार के साथ प्राइवेट जेट से सिरोही हवाई पट्टी पर उतरे थे. वहां से वे सड़क मार्ग से सीधे सुजान जवाई होटल (पाली) पहुंचे, जहां राजस्थानी परंपरा से उनका स्वागत किया गया. कुछ देर होटल में रुकने के बाद वे परिवार के साथ लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में घूमने निकले थे.
परिवार सहित भ्रमण पर निकले अक्षय कुमार गौरतलब है कि अक्षय कुमार 31 दिसंबर को परिवार के साथ जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे थे. वहां उन्होंने इंप्रेशन सेंटर देखने के साथ ही लेपर्ड सफारी की थी. वे ढ़ाई घंटे तक झालाना लेपर्ड रिजर्व में रहे. अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आरव और नितारा भी थे. हालांकि सफारी के दौरान अक्षय कुमार को लेपर्ड नजर नहीं आया था, जिसके चलते वह पाली भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने परिवार सहित लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. अरावली की पहाड़ियों के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ मोबाइल से फोटो क्लिक की थी. इस दौरान अक्षय कुमार ने फिर से लेपर्ड देखने के लिए आने का वादा किया था.
लेपर्ड के कारण बन गया है नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन पाली का जवाई इलाका देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक बेस्ट टूरिस्ट स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. पहले जवाई की पहचान बांध को लेकर थी, लेकिन लेपर्ड के कारण कुछ सालों में यह देश का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. लेपर्ड सफारी के लिए यह सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां कई एड फिल्में भी शूट हो चुकी हैं. हर साल टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इससे पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, उर्फी जावेद ने भी जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लिया है.
लेपर्ड ही है इस जगह की शान पाली जिले के बाली के जवाई एरिया को कुछ साल पहले जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था. यहां लेपर्ड की संख्या सबसे ज्यादा है. पैरवा, सैणा, जीवदा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार, लालपुरा, सिवेरा और लुंदाड़ा समेत करीब 20 गांव ऐसे हैं, जहां लेपर्ड की 50-60 फैमिली हैं. ज्यादातर लेपर्ड का ठिकाना इंसानी आबादी के निकट है. इसी का नतीजा है कि यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं.
50 अनूठे होटलों में शामिल है सुजान जवाई राजस्थान पर्यटन के लिहाज से अपनी पहचान विदेशों तक रखता है, जिसमें पाली का भी अहम योगदान है. यहां की सुजान जवाई होटल (पाली) को बीते साल दुनिया के 50 अनूठे होटलों में शामिल किया गया था. लिस्ट में शामिल यह भारत से एकमात्र होटल 43वें स्थान पर रहा था. लंदन के मशहूर गिल्ड हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रैंकिंग की घोषणा की गई थी. पूरी दुनिया से अनोखे बेहतरीन 50 होटलों को चुनने में 600 एक्सपर्ट होटल बिजनेसमैन, ट्रैवल जर्नलिस्ट, टीचर और वर्ल्ड ट्रैवलर्स ने एक साल का समय लिया. उन्होंने दुनिया के सभी महाद्वीपों में होटलों को अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर परखा और फिर 50 होटलों का चयन किया. ऐसे में पाली के लिए भी यह गर्व की बात है.
First Published :
February 09, 2025, 21:12 IST
homeetv-shows
कुछ इस अंदाज में छुट्टियां बिताते नजर आए अक्षय कुमार, लेपर्ड सफारी का लिया मजा