Rajasthan

Everyone is surprised to see the Hindi language and Rajasthani folk dance of this Japanese foreign woman, after watching the video you will also get confused whether she is a local or a foreigner.

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 09, 2025, 22:01 IST

Rajasthan Film Festival: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जापानी औरत नृत्य करती हुई दिख रही हैं. जापानी कलाकार मायूमी ने जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राजपूती घूमर नृत्य कर सबको हैरान कर दिया….और पढ़ेंX
राजस्थानी
राजस्थानी लोक नृत्य पर  जापानी विदेशी महिला दी अपनी प्रस्तुति

हाइलाइट्स

जापानी कलाकार मायूमी ने जोधपुर में घूमर नृत्य कियामायूमी की हिंदी और राजस्थानी गीतों ने दिल जीताराजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मायूमी ने प्रस्तुति दी

जोधपुर. आजकल सोशल मीडिया पर एक विदेशी औरत का विडियो राजस्थानी कल्चर से जुड़े हुए गानों को खुद की आवाज में इस तरह से गा रही है की हर कोई हैरान है. आखिरी देशी या विदेशी की आम तोर पर विदेशियों को आम तोर पर विदेशियों को इस तरह से गाना गाते हुए कभी आपने नहीं देखा होगा तो हर कोई इसको देख कर हैरान है और सोशल मीडिया पर या विदेशी खूब वायरल हो रही है. वही जोधपुर कीी सर्दीके बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जोधपुर में सी धानो लागे है.राजस्थानी लोक गीत गाते हुए पैर थिरकने लगते हैंचौंकाने वाली बात यह है कि जापान की होने के बावजूद भी अच्छी खासी हिंदी बोलती हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थानी नृत्य व लोक गीत उसका शौक है, ना कि पेशा. इस लोक कला से इतना लगाव हो गया है कि जब भी वह किसी को राजस्थानी लोक गीत गाते हुए या लोक वाद्य यंत्र बजाते हुए देखती हैं तो उसकी धुन पर अपने आप ही उनके पैर थिरकने लगते हैं. बता दें कि हाल ही में जोधपुर में रिफ फिल्म राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओर से आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11 संस्करण में जापान की मायूमी ने राजपूती घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी थी.

जापानी विदेशी महिला की लोक नृत्य को देख हर कोई हैरान राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं का आकर्षण केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशी सैलानियों और कलाकारों को भी यह अपनी ओर आकर्षित करता है. हाल ही में जापान की एक महिला कलाकार मायूमी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को चौंका दिया. उन्होंने जोधपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के 11वें संस्करण में राजपूती घूमर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.


Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

First Published :

February 09, 2025, 22:01 IST

homeajab-gajab

जापानी महिला का राजस्थानी अवतार बना देगा आपको दीवाना, हिन्दी के भी फैन हुए लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj