Rajasthan
रातों-रात खड़ी हुई हवेली, भूत ने बनाया महल? उदयपुर की रहस्यमयी गली ‘भूत महल’ की डरावनी कहानी

06
भूत ने आत्मसमर्पण कर दिया और उनसे पूछा, “मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं”. रावत ने उनसे पूछा, “आप कौन हैं”? भूत ने जवाब दिया कि “खेत सिंह”, जिस पर रावत ने आदेश दिया कि मुझे उदयपुर में एक विशाल हवेली प्रदान करें, जो राजा को शर्मिंदा करेगी. यह उस समय की बात है, जब खेत सिंह ने वर्तमान घंटाघर और हाथी पोल के बीच एक छोटी पहाड़ी पर रातोंरात एक विशाल नौ मंजिला हवेली बनाई थी.