Prime Minister Shri Narendra Modi transferred the 19th installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi to the beneficiaries in Alwar

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 14:29 IST
Alwar News: कृषि विज्ञान केंद्र नौगावां (अलवर) में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त लाभार्थ…और पढ़ें
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त लाभार्थियों को हस्तांतरित करते हुए
कृषि विज्ञान केंद्र नौगावां (अलवर) में जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त लाभार्थियों को हस्तांतरित की तथा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को संबोधित किया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की. इस दौरान रामगढ विधायक सुखवंत सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के लाभार्थी किसानों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के विधायक सुखवंत ने बताया कि किसान सम्मान निधि जो किसानों को वित्तीय सहायता 2019 से मिल रही है. राज्य सरकार द्वारा भी किसान सम्मान निधि को प्रोत्साहन मिल रहा है. अब इस राशि को 6000 से बढ़कर 9000 कर दिया गया है. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों के उपयोग और उनके प्रचार-प्रसार के लिए किसानों को सम्मानित किया गया.
708 किसानों ने लिया भागकृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुभाषचंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि में नवाचारों को अपनाकर ही किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है. उन्होंने किसानों से जैविक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग पर जोर दिया. कृषि विशेषज्ञ डॉ हंसराम माली, डॉ. रामू मीना, डॉ. सुरेश लोहरा और श्री पुष्कर देव द्वारा ने किसानों को नई तकनीक की जानकारी दी.इस भव्य किसान सम्मान समारोह में कुल 708 किसानों ने भाग लिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस कार्यक्रम से किसानों को न केवल उन्नत खेती की तकनीकों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें इन तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया.
कृषि कार्यों में उन्नत तकनीक की लगाई गई प्रदर्शनीकार्यक्रम में जैविक खाद्य उत्पादन के लिए जीवामृत एवं बीजामृत, जैविक खाद निर्माण के लिए वर्मी कम्पोस्टिंग मॉडल, बिना मिट्टी के खेती के लिए हाइड्रोपोनिक मॉडल, जलवायु अनुकूल खेती तकनीक, शहद उत्पादन में सुधार हेतु उन्नत मधुमक्खी पालन मॉडल, ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरक का छिड़काव आदि तकनीक से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया. प्रदर्शनी में किसानों ने विशेष रुचि दिखाई और इन तकनीकों को अपनाने की इच्छा जताई.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
पीएम किसान सम्मान की 19वीं किस्त जारी, 708 किसानों ने किया हस्तांतरित