धूमधाम से हो रहा था होलिका दहन, तभी घर के अंदर से आई धड़ाम की आवाज, मातम में बदल गईं खुशियां

Last Updated:March 14, 2025, 09:06 IST
Pali News: पाली जिले में होली के दौरान 5 साल की वर्षा पर लोहे का गेट गिरने से उसकी मौत हो गई. परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पांच साल की बच्ची की मौत.
हाइलाइट्स
पाली में होली के दौरान 5 साल की बच्ची की मौत.लोहे का गेट गिरने से बच्ची की मौत.पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पालीः देश भर में होली बीती रात धूमधाम से होलिका दहन किया गया. राजस्थान के पाली जिले में भी होलिका दहन किया जा था, लेकिन अचानक एक हादसा हो गया. चारों तरफ खुशियों का माहौल था, लेकिन धूमधाम के बीच ही एक घर के अंदर से धड़ाम की आवाज आई और पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. एक परिवार की खुशियां देखते ही देखते अचानक मातम में तब्दील हो गईं.
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. होली दहन से पहले एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. देर रात करीब 11 बजे परिजन होली दहन के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे, जबकि बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान 5 साल की मासूम वर्षा पर होली की फाटक (छोटा लोहे का गेट) टूटकर गिर गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः Holi 2025: होली पर धड़ल्ले से बिक रही खास मिठाई, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप, दुकान के बाहर लग गई कतार
यह घटना गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि 5 साल की वर्षा पुत्री अमराराम प्रजापत घर के अंदर ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान लोहे का गेट टूटकर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. परिजन उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने बताया कि मासूम के पिता अमराराम प्रजापत के दो बच्चे हैं – 7 साल का बेटा विशाल और 5 साल की बेटी वर्षा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मासूम की मौत के बाद उसके वृद्ध दादा घीसाराम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बोले कि बच्चे तो हमेशा ऐसे खेलते हैं. न जाने कैसे गेट टूट कर गिर गया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अमराराम के दो बच्चे हैं. जिनमें एक सात साल का बेटा विशाल है और 5 साल की बेटी वर्षा थी जिसकी इस हादसे में मौत हो गई. अब परिवार में मातम छाया हुआ है.
First Published :
March 14, 2025, 09:04 IST
homerajasthan
धूमधाम से हो रहा था होलिका दहन, तभी घर के अंदर से आई धड़ाम की आवाज