“Regal Holika Dahan in Udaipur Mesmerizes Foreign Tourists”

Last Updated:March 14, 2025, 09:14 IST
अमेरिकी पर्यटक, लूसी जॉनसन ने कहा कि यहां आकर होली का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव है. मैंने भारत में कई जगहों पर होली देखी है. लेकिन उदयपुर का उत्सव अद्वितीय है.यहां की परंपराएं और आयोजन की भव्यता देखने लायक ह…और पढ़ेंX
होलिका दहन
उदयपुर का सिटी पैलेस हर साल की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक और भव्य होलिका दहन समारोह का साक्षी बना. मानक चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों विदेशी पर्यटकों ने भाग लिया. मेवाड़ राज परिवार की परंपराओं का अनुभव किया.
राजस्थान का यह ऐतिहासिक शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रीति-रिवाजों के लिए प्रसिद्ध है. होली के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि यह सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपराओं को जीवंत रखता है. इस वर्ष भी समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया, जिसमें मेवाड़ राज परिवार के सदस्य पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए.
विदेशी पर्यटकों में दिखा उत्साहहर साल इस समारोह में न केवल स्थानीय लोग, बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. इस बार भी विभिन्न देशों से आए पर्यटकों ने इस रंग-बिरंगे आयोजन में हिस्सा लिया. उन्होंने मेवाड़ की संस्कृति को नजदीक से देखा और पारंपरिक रीति-रिवाजों को समझा.अमेरिकी पर्यटक, लूसी जॉनसन ने कहा, “यहां आकर होली का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव है. मैंने भारत में कई जगहों पर होली देखी है. लेकिन उदयपुर का उत्सव अद्वितीय है. यहां की परंपराएं और आयोजन की भव्यता देखने लायक है.
राज परिवार ने की होलिका की पूजाकार्यक्रम की शुरुआत राज परिवार के सदस्यों द्वारा होलिका पूजन से हुई.इस अवसर पर मेवाड़ राज परिवार के डॉक्टर लक्ष्य सिंह मेवाड़ ने बताया कि फाल्गुन माह में करीब एक महीने पहले होलिका का रोपण किया जाता है. इसके बाद फाल्गुन पूर्णिमा पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद होलिका दहन किया जाता है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे पूरी श्रद्धा के साथ निभाया जाता है.
राजसी भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शनहोलिका दहन कार्यक्रम के दौरान पूरे सिटी पैलेस को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था.राज परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक पोशाकों में पूजा-अर्चना की और विधिवत होलिका दहन किया.इसके बाद ढोल-नगाड़ों की धुन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें स्थानीय लोक कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.मेवाड़ राज परिवार के डॉक्टर लक्ष्य सिंह मेवाड़ ने कहा, “यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का एक तरीका भी है. विदेशी पर्यटक भी इस परंपरा से आकर्षित होते हैं और इसे देखने के लिए हर साल यहां आते है.
हजारों लोगों ने उठाया आनंदइस समारोह में हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने भाग लिया.सिटी पैलेस के मानक चौक में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी की गई थीं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उदयपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया.पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत अनुभव को अपने कैमरों में कैद किया और रंगों के इस उत्सव का आनंद लिया
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
उदयपुर के सिटी पैलेस में भव्य होलिका दहन समारोह, विदेशी पर्यटकों ने लिया भाग