तालाब में मछली पालन पर सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी, पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन, यह लगेंगे कागजात

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 15:13 IST
Subsidy in Fish Farming : सरकार मछली पालन के लिए सब्सिडी दे रही है. एससी-एसटी और महिलाओं को 60%, सामान्य और ओबीसी को 40% सब्सिडी मिलेगी. पीएमएमएसवाई पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स, भूमि रिप…और पढ़ेंX
मछली पालन
हाइलाइट्स
किसानों को मछली पालन पर सब्सिडी मिलेगी.महिला पालकों को 60% और अन्य को 40% सब्सिडी.पीएमएमएसवाई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें.
जयपुर. किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसान खेती के साथ मछली पालन करके भी अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. खेती के अलावा लाखों रुपए की कमाई करने के लिए किसान पौंड बनाकर मछली पालन कर सकते हैं. सरकार द्वारा भी खेती के साथ मछली पालन करने वाले किसानों की मदद की जा रही हैं. सरकार पौंड की लागत के आधार पर सब्सिडी दे रही है, ताकि उन्हें राहत मिल सके.
महिला पालकों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी मछली पालन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा एससी-एसटी व महिला पालकों को 60 प्रतिशत एवं सामान्य और ओबीसी कैटेगिरी को 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. इसके लिए मत्स्य विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सब्सिडी की 60 प्रतिशत राशि केंद्र व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
पीएमएमएसवाई पोर्टल पर आवेदन करना होगाइस योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करना होगा. इसमें वित्तीय स्वीकृति मिलने पर पौंड बनाकर जिओ टेगिंग करके प्रूफ भेजने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी. योजना में शामिल होने के लिए एसएसओ आईडी से पीएमएमएसवाई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन किसी भी ई-मित्र से किया जा सकेगा. जिसमें मत्स्य विभाग ऑनलाइन आवेदन की जांच कर जयपुर स्थित निदेशालय भेजेगा, जहां से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी होगी. वित्तीय स्वीकृति मिलने पर अपनी जमीन में पौंड यानी छोटा तालाब बनाकर जिओ टेगिंग प्रूफ भेजने पर सब्सिडी मिलेगी.
ऐसे करना होगा आवेदन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ पाने के लिए मत्स्य विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड, पौंड में भरने वाले पानी व मिट्टी की जांच रिपोर्ट, बैंक खाते की डिटेल, क्रॉस चेक, पेन कार्ड, जनाधार कार्ड, प्रोजेक्ट के लिए भूमि की उपलब्धता, भूमि की जमाबंदी संबंधी रिपोर्ट, रजिस्टर्ड लीज दस्तावेज, स्वयं का आय घोषणा पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि शामिल करने होंगे.
लाखों की सब्सिडी मिलेगी योजना में आवेदन करने पर पालक पहले अपनी निजी जमीन पर एक व दो हैक्टेयर में पौड बनाएगा. एक हैक्टेयर में बनने वाला पौंड 6 फीट गहरा होगा. 6 फीट की खुदाई व खाद-बीज मिलाकर करीब 11 लाख रुपए लागत मानकर सब्सिडी राशि दी जाएगी. सब्सिडी राशि महिला व एससी-एसटी के लिए 6.60 लाख रुपए व सामान्य एवं ओबीसी के लिए 4.40 लाख रुपए हैं. अगर यही पौंड 2 हैक्टेयर में बनता है तो अनुदान राशि दोगुनी हो जाएगी. पौंड में कतला, राहुल व मृगल किस्म की मछलियों का पालन कर सकेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 15:13 IST
homeagriculture
तालाब में मछली पालन पर सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी, पोर्टल पर ऐसे करें आवेदन