Ind Vs New Zealand Champions Trophy 2025

Last Updated:March 09, 2025, 15:37 IST
Ind Vs New Zealand Champions Trophy 2025 final भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. इस रोमांचक मुकाबले में जहां भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से ट्रॉफी जीतने की ओर बढ़ेंगे, वहीं मेरठ के बने बैट उनकी सफ…और पढ़ेंX
सांकेतिक फोटो
विशाल भटनागर/ मेरठ- भारतीय क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन से एक के बाद एक नई ऊंचाइयों को छू रही है. बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया ने कई दिग्गज टीमों को मात दी है. इसी का नजारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी देखने को मिलेगा, जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम करेगी. इस ऐतिहासिक जीत में मेरठ में बने क्रिकेट बैट का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा. यह बात मेरठ के खेल व्यापारियों ने लोकल-18 से खास बातचीत के दौरान कही.
मेरठ के बैट का दिखेगा दमसूरजकुंड स्पोर्ट्स व्यापारी दीपक तलवार ने बताया कि जिस तरह भारतीय टीम अपने विजय रथ को आगे बढ़ा रही है, उसी का नतीजा फाइनल में भी देखने को मिलेगा. टीम इंडिया न सिर्फ खिताब जीतेगी, बल्कि यह साबित करेगी कि वह विश्व क्रिकेट में किसी से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी मेरठ के बने बैट से खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फाइनल में भी मेरठ के बल्ले की चमक देखने को मिलेगी.
मेरठ के बैट की खासियत क्या है?सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि, भारतीय खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर नया इतिहास रचेंगे. उन्होंने बताया कि बल्लेबाजों को जरूरत के हिसाब से बैटिंग करने की कला आती है और वे अपनी कलाई और क्लास का बेहतर इस्तेमाल कर बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं. इसमें मेरठ के बने बैट का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा, क्योंकि भारतीय टीम के 90% खिलाड़ी मेरठ के बैट का उपयोग करते हैं.
मेरठ के बैट को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि खिलाड़ी जब भी बड़े शॉट लगाना चाहें, तो वह गेंद की दिशा के अनुसार सही शॉट लगा सकें. इस खास तकनीक के कारण मेरठ का बल्ला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की पहली पसंद बना हुआ है.
हाथ की फिनिशिंग आज भी है पहली पसंदआधुनिक मशीनों के बावजूद क्रिकेट बैट की फिनिशिंग को आज भी हाथों से निखारा जाता है. यही कारण है कि कई दिग्गज खिलाड़ी खुद मेरठ की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर अपने बल्लों की फिनिशिंग करवाते हैं. इससे उन्हें खेल के दौरान अपनी जरूरत के मुताबिक शॉट लगाने में आसानी होती है.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
March 09, 2025, 13:13 IST
homecricket
Ind Vs New Zealand Champions Trophy 2025:फाइनल में चलेगा मेरठ का बल्ला