Sports

पता चल गया ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम-पता! जिसके साथ स्टेडियम में मैच देखते पाए गए शिखर धवन

Last Updated:February 21, 2025, 14:18 IST

Shikhar Dhawan new girlfriend: तलाक के बाद से सिंगल चल रहे क्रिकेटर शिखर धवन का नाम एक विदेशी युवती के साथ जोड़ा जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान दोनों को साथ देखा गया.पता चल गया 'मिस्ट्री गर्ल' का नाम-पता! जिसके साथ मैच देखते पाए गए शिखर धवन

शिखर धवन की मिस्ट्री गर्ल का नाम सोफिया बताया जा रहा है

हाइलाइट्स

पर्सनल लाइफ को लेकर एकबार फिर सुर्खियों में शिखर धवनचैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मिस्ट्री गर्ल के साथ स्टेडियम में दिखेसोशल मीडिया ने मिस्ट्री गर्ल को बताया शिखर की नई गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली: दुनिया जिस मिस्ट्री गर्ल के बारे में खोज-खोजकर पागल हो चुकी है, उसका नाम-पता मिल गया है. जी हां! वही मिस्ट्री गर्ल, जिसे कुछ लोग शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. वही मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ धवन दुबई में भारत-बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखते नजर आए. वही मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ वह पहले भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जा चुके हैं.

कौन हैं यह मिस्ट्री गर्ल?इंटरनेट पर इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बेहद कम जानकारी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर युवती का नाम सोफी शाइन बताया जा रहा है. पता चला है कि वह आयरलैंड की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर शिखर धवन उन्हें फॉलो भी करते हैं. उनका यूजर नेम sophieshine93 है. मगर सोफी की प्रोफाइल प्राइवेट है इसलिए इंटरनेट पर उनकी फोटोज मौजूद नहीं है. सोफी Product Consultant (उत्पाद सलाहकार) के रूप में काम करती है.

इस मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखते नजर आए शिखर धवन
इस मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच देखते नजर आए शिखर धवन

कैमरा से नजर बचाते दिखे धवनचैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच शुरू होने से पहले शिखर धवन का खास सम्मान किया. मैच के दौरान जब धवन वीआईपी बॉक्स में बैठे थे, तब वह इसी मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे थे. कैमरा में कई बार दोनों एक साथ कैद हुए. मिस्ट्री गर्ल क्रिकेटर के साथ फोटो खिंचवाने से बचती रही.

पिछले साल भी हुए थे साथ स्पॉटनवंबर 2024 में भी दोनों को एकसाथ तब देखा गया, जब मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों एक ही गाड़ी से उतरे थे. इस दौरान मिस्ट्री गर्ल ने पूरी कोशिश की थी कि वह उनके साथ नजर न आएं. पैपराजी की नजरों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है. इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो वायरल हुआ था.

धवन का हो चुका है तलाकभारतीय क्रिकेटर लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला आयशा मुखर्जी से शादी के बाद 2021 में उनका तलाक हो चुका है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें अपने इकलौते बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है. शिखर ने ये भी कहा था कि वह रिश्तों के मामले में अब पहले से ज्यादा समझदार हो चुके है और अपनी गलतियों से सीख रहे हैं.अगर उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया तो वह ज्यादा सोच समझकर शादी करेंगे.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 13:29 IST

homecricket

पता चल गया ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम-पता! जिसके साथ मैच देखते पाए गए शिखर धवन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj