MI vs GG: जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स से सामना, देखें स्क्वॉड

Last Updated:February 17, 2025, 23:42 IST
वूमेंस प्रीमियर लीग में 18 फरवरी को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी. मुंबई की टीम पिछले मैच को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. वहीं, गुजरात को भी पहली जीत की तलाश है.
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस में होगी टक्कर.
नई दिल्ली. गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के मैच में मंगलवार को अपने शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि पहले मुकाबले में हार के बाद मुंबई की टीम लय हासिल करना चाहेगी. पिछले दो सेशन में आखिरी स्थान पर रही गुजरात के लिये पहले दो मैचों में आस्ट्रेलियाई हरफनमौला एशले गार्डनर ने उम्दा प्रदर्शन किया था. बेथ मूनी ने भी अर्धशतक जमाया लेकिन उनकी सलामी जोड़ीदार लौरा वोल्वार्ट नहीं चल सकी हैं.
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों के रनआउट होने के वाकयों को भुलाकर जायंट्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी गेंद पर मिली हार के बावजूद नेट स्किवेर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा . चोट के बाद वापसी कर रही सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को रन बनाने होंगे जबकि निचले मध्यक्रम में सजीवन साजना और अमनजोत कौर का बल्ला भी खामोश है.