1 मच्छर जितने दिन जीता है, उससे भी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान

Last Updated:February 26, 2025, 15:54 IST
Champions Trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान सबसे पहले बाहर होने वाला देश बना. टीम ने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से शुरुआत की और दुबई में भारत से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पहली टीम बनी
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है. ये बेहद शर्मनाक बात है कि टूर्नामेंट से सबसे पहले पाकिस्तान की टीम ही बाहर हुई. अपने घर पर चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज टीम ने हार से किया और दुबई में टीम इंडिया से पिटने के बाद उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए. अपने दम पर आगे जाने की उम्मीद भारत से मिली हार के बाद ही खत्म हो गई थी. कमाल की बात यह है कि जितने दिन एक मच्छर औसतन जीता है उससे भी कम दिन में पाकिस्तान की टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो गया.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहले टीम बनी. इस टूर्नामेंट के आयोजन से पहले इतना बवाल काटने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर फजीहत हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने कराची में टीम के 60 रन के अंतर से हराया. दुबई में भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान को 6 विकेट की करारी हार मिली. ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ शामिल टीम को लगातार दो हार के बाद बाहर होना पड़ा.
पाकिस्तान की टीम सिर्फ 4 दिन में बाहर चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान की टीम का बोरिया बिस्तर महज 4 दिन में ही बंध गया. 19 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से हुआ था. 5 दिन बाद टीम ने दुबई में भारत के खिलाफ मैच और हार के साथ ही वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. हालांकि उसकी उम्मीदें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी थी लेकिन यहां भी मासूसी ही हाथ आई. बांग्लादेश को हार मिली और उसकी रही सही कसर भी खत्म हो गई.
कितने दिन जीता है एक मच्छरदुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं जिनकी जिंदगी को लेकर ये कहा जाता है कि कभी भी खत्म हो सकती है. मच्छर भी ऐसा जीव है जो औसतन 6 से 7 दिन तक जिंदा रहता है. दूसरे जीवों पर निर्भर रहने वाले मच्छर की उम्र जितनी होती है पाकिस्तान की टीम उससे भी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 15:54 IST
homecricket
1 मच्छर जितने दिन जीता है, उससे भी जल्दी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान