राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को धारदार बनाने के लिए बनाई खास नई ‘रणनीति’, मैदान में देगी BJP को जवाब

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 14:32 IST
Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार का मुकाबला करने के लिए अपने संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जानें …और पढ़ें
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर सभी विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
हाइलाइट्स
राजस्थान कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए।प्रभारी संगठनात्मक गतिविधियों को प्रभावी बनाएंगे।कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूत कर रही है।
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर यह लिस्ट जारी की गई है. प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मंडल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस और बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों तथा कार्यकारिणी के कार्यों को गति देने और संगठनात्मक गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर पर गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सभी प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक और मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठकें लेंगे. वे अपने क्षेत्र का दौरा कर संगठनात्मक समीक्षा करेंगे और ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मंडल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस और बूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी को सक्रिय करेंगे.
पार्टी की पकड़ भी मजबूत होगीयदि कोई पद रिक्त है तो उसे भरने के लिए अपनी रिपोर्ट और प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 12 मार्च तक भेजेंगे. उसके बाद उन पदों को भरा जाएगा. फील्ड में संगठन के पदाधिकारी उतरेंगे तो वे पार्टी को मजबूत करने के साथ ही सरकारी योजनाओ पर पैनी निगरानी रख पाएंगे. वहीं सरकार के फैसलों की खामियां आज जनता तक पहुंचा पाएंगे. इससे संगठन जहां मजबूत होगा वहीं पार्टी की पकड़ भी मजबूत होगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया हैराजस्थान कांग्रेस में बीते कु़छ दिनों से संगठन में खाली पड़े पदों को भरने का काम तेजी से चल रहा है. संगठन में ऊपर के स्तर पर भी कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस प्रदेश प्रभारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना चाह रही है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा निकायों पर अपना कब्जा कर सके. इसके साथ ही संगठन में जान फूंकी जा सके.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 14:32 IST
homerajasthan
राजस्थान कांग्रेस ने संगठन को धारदार बनाने के लिए बनाई खास नई ‘रणनीति’