Entertainment
शूटिंग के दौरान इमोशनल हुईं रानी चटर्जी, फैंस को दिखाई वीडियो की झलक – हिंदी

भोजपुरी हीरोइन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं. अब रानी चटर्जी ने शूटिंग के दौरान एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें काफी भावुक नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस सॉन्ग करते हुए मैं सेट पर सच में इमोशनल हुई थी, क्योंकि इस फिल्म का एंड ही ऐसा लिखा गया था. आप सभी ईमेल टैगिंग और मैसेजेस से मैं फिर भावुक हो गई. माइके के टिकट कटा दे पिया कि पूरी टीम को शुक्रिया. रानी चटर्जी का यह वीडियो फैंस के दिलों को जीत रहा है.