“REET Exam on February 27-28: Strict Security and Traffic Management in Place”

Last Updated:February 26, 2025, 15:40 IST
REET 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2025) के आयोजन को लेकर शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने हर मोर्चे पर अपनी तैयरी पूरी कर ली है. आने वाली भीड़ को देखकर यातायात और अन्य सुविधाओं को प…और पढ़ेंX
रिट परीक्षा
हाइलाइट्स
रीट परीक्षा 27-28 फरवरी को होगी.54,700 अभ्यर्थी रीट परीक्षा में शामिल होंगे.परीक्षा में नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
उदयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2025) 27 और 28 फरवरी को उदयपुर के 55 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में कुल 54,700 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान शहर में यातायात और व्यवस्थाओं को बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
परीक्षा का शेड्यूल27 फरवरी को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी: पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक, जिसमें लेवल-1 के 18,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे. दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक, जिसमें लेवल-2 के 18,152 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
28 फरवरी को एक शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी: सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक, जिसमें 18,268 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाशहर में बढ़ती भीड़ और परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष योजनाएं बनाई हैं. कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर में यातायात नियंत्रण की रूपरेखा तय की जा रही है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और जाम की स्थिति न बने. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस क्षेत्र में हॉस्टल, ई-मित्र और फोटोकॉपी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए भी कड़े प्रबंध किए गए हैं.
बाहरी अभ्यर्थियों के लिए हेल्पडेस्क और ठहरने की सुविधापरीक्षा में शामिल होने के लिए कई अभ्यर्थी बाहरी जिलों से उदयपुर पहुंचेंगे. प्रशासन ने इनके लिए तीन सामुदायिक भवनों में ठहरने की व्यवस्था की है, जहां 100-100 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा, किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पडेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0294-2414620 पर संपर्क कर सकते हैं.
परीक्षा में नकल रोकने के सख्त निर्देशपरीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र रखने वाली जगहों पर फोटोकॉपी मशीन या इंटरनेट सुविधा नहीं होगी. उड़नदस्तों की तैनाती की गई है और सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों तथा पेपर कोऑर्डिनेटर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और अनुशासन बनाए रखें. सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए परीक्षा देने पहुंचे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:40 IST
homecareer
27-28 फरवरी को होगी रीट परीक्षा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन का =खास इंतजाम