जावेद अख्तर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब.

Last Updated:February 26, 2025, 23:43 IST
जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अपने विचार शेयर करते हैं. हाल ही में एक यूजर ने उनसे ऐसा सवाल किया कि उन्होंने करारा जवाब देकर बोलती बदं कर दी.
जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.
हाइलाइट्स
जावेद अख्तर ने ट्रोल को करारा जवाब दिया.जावेद अख्तर ने कहा, “मैं ना दारू पीता हूं, ना सिगरेट.फैंस ने जावेद अख्तर की बेबाकी की तारीफ की.
नई दिल्ली. जावेद अख्तर इडंस्ट्री में अपने काम के साथ साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्स पर उनसे एक यूजर ने ऐसा सवाल किया कि वह हैरान हो गए और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
जावेद अख्तर सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अपने तर्कसंगत और विचार रखने में जरा भी नहीं हिचकिचाते. जब भी उनसे किसी मुद्दे पर सवाल किया जाता है, वह तर्कपूर्ण और सटीक जवाब देते हैं, जिससे कई बार वे चर्चा में भी आ जाते है. उनकी इसी बेबाकी की वजह से उनके फैंस और आलोचक दोनों ही उनके जवाबों का इंतजार करते हैं.
शाम को कितने पैग लगाते हैंएक्स पर जावेद अख्तर से एक यूजर ने सवाल किया कि आप शाम को कितने पैग लगाते हो. इस सवाल के जवाब में जावेद ने लिखा मैं ना दारू पीता हूं. ना ही सिगरेट पीता हूं. मैं पैग नहीं मारता. कभी कभी जब कोई ज्यादा ही बत्तमीज हो जाता है तो उसके शब्दों के जूते मारता हूं और कुछ पूछना है. उनके इस जवाब पर उनके फैंस दिल खोलकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
twitter
भारत की जीत पर की थी विराट की तारीफजब भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया तो जावेद अख्तर ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ‘विराट कोहली जिंदाबाद!!! हमें आप पर गर्व है!!!’ इस पर एक शख्स ने लिखा कि ‘जावेद, बाबर का बाप कोहली है बोलो जय श्री राम.’
बता दें कि जावेद अख्तर ने बतौर पटकथा लेखक सलीम खान के साथ फिल्म जंजीर (1973), दीवार (1975), शोले (1975), डॉन (1978), त्रिशूल (1978), मिस्टर इंडिया (1987),काला पत्थर (1979) और शक्ति (1982) जैसी फिल्मों में काम किया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 23:43 IST
homeentertainment
‘हर शाम कितने पैग मारते हो’, यूजर ने जावेद अख्तर से किया सवाल