रीट परीक्षा 2025 गुरुवार को, रेलवे ने तमाम शहरों से चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें इनका शेड्यूल

Last Updated:February 26, 2025, 15:16 IST
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) की परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे तमाम शहरों से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. परीक्षा 27 और 28 फरवरी को 41 जिलों के 1731 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है.
सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली. राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) की परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे तमाम शहरों से स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. जिस अभ्यर्थियों को आने जाने में परेशानी न हो. ये ट्रेनें कई शहरों से होकर जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को लाभ मिले. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों सुविधानुसार गंतव्य तक जाने वाली ट्रेनों से परीक्षा केन्द्र तक पहुंच सकते हैं.
परीक्षा 27 और 28 फरवरी को 41 जिलों के 1731 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में राज्यभर के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. स्पेशल ट्रेनों का जानें शेड्यूल-
ट्रेन नंबर 04807, मेडता रोड – भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा मेडता से भरतपुर स्टेशन पहुंचेगी. जो डेगाना, गच्छीपुरा, मकराना, कुचामन सिटी, सांभर, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, मंडावर महवा रोड, खेडली एवं नदबई स्टेशनों पर रुकेगी.उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुरक्षित यात्रा के लिए ईदगाह आगरा-बांदीकुई -ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है.
. ट्रेन नंबर 64619/64620, ईदगाह आगरा-जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा . ट्रेन ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से 6.05 बजे रवाना होकर रात 01.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 64620, जयपुर -ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 03.00 बजे रवाना होकर 09.25 बजे ईदगाह आगरा पहुंचेगी. यह ट्रेन निर्धारित समयसारणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ट्रेन का शेड्यूल बदला
ट्रेन नंबर 14727, श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा के मार्ग के श्रीगंगानागर, बनवाली, फतेहसिंह वाला, सादुलषहर, बुधसिंहवाला, बुगलॉवाली, धौलीपाल, हिरनवाली, जोडेकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी एवं तलवाडा झील स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:16 IST
homerajasthan
रीट परीक्षा 2025 गुरुवार को, रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल