सज्जन कुमार ने ही कराया था दिल्ली में सिख विरोधी दंगा, अब कोर्ट ने भी लगा दी मुहर, 79 की उम्र में काटेंगे सजा

Last Updated:February 12, 2025, 14:41 IST
Sajjan Kumar News: दिल्ली में साल 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए थे. कोर्ट ने यह माना कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने ही सरस्वती विहार में दंगों की अगुवाई की थी. राउस एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को आज दोषी …और पढ़ें
1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार दोषी करार. (File Photo)
नई दिल्ली. राउस एवेन्यू कोर्ट ने साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. यह मामला सरस्वती विहार में दंगों से जुड़ा है, जिसमें कोर्ट ने माना कि सज्जन कुमार ने लोगों को भड़काया, जिसके कारण दंगा फैला और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे हुए थे. कोर्ट ने अभी सज्जन कुमार को इस मामले में सिर्फ दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान अभी नहीं किया गया है. अगली तारीख यानी 18 फरवरी को स्पेशल जज कावेरी बावेजा दोनों पक्षा के बीच सजा पर बहस को सुनेंगी. इसके बाद इसपर फैसला सुनाया जाएगा. यह मामला सरस्वती विहार में दंगों के दौरान दो लोगों की हत्या से जुड़ा है.
First Published :
February 12, 2025, 14:28 IST
homedelhi-ncr
सज्जन कुमार ने कराया था दिल्ली में सिख विरोधी दंगा, कोर्ट ने भी लगा दी मुहर