Entertainment

साउथ स्टार का हैरान करने वाला बयान, अमिताभ बच्चन- रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग, इंप्रेसिव नहीं दोनों का अभिनय

Last Updated:February 10, 2025, 23:49 IST

Amitabh bachchan Rjinikanth cant Acting: रजनीकांत के अभिनय की दुनियाभर में तारीफ होती है. दोनों अधेड़ उम्र में भी पर्दे पर शेर की तरह अभिनय में दहाड़ रहे हैं. लेकिन एक अभिनेता ने दोनों के लिए कुछ ऐसा कह दिया क…और पढ़ेंसाउथ स्टार का हैरान करने वाला बयान, अमिताभ बच्चन- रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग

Vettaiyan में अनिताभ- रजनी दिखे साथ

हाइलाइट्स

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की एक्टिंग पर मलयालम एक्टर का रिएक्शन60 साल के एलेन्सियर ले लोपेज ने कहा, दोनों लीजेंड्स को एक्टिंग नहीं आतीफिर बोले, मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता

नई दिल्लीः जब फिल्म वेट्टैयान की घोषणा की गई थी तो प्रशंसक सिनेमा के दो महान अभिनेताओं – रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हो गए. क्योंकि इस फिल्म के जरिए दोनों महान अभिनेताओं को 33 साल बाद फिर से स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिला. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, इस फिल्म में रजनीकांत ने बंदूक चलाने वाले पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी और अमिताभ ने न्याय करने वाले वकील की भूमिका निभाई थी. कोर्ट रूम के सीन में उनका आमना-सामना फिल्म के मुख्य आकर्षण में से एक था. लेकिन जब दर्शक दोनों अभिनेताओं को लेकर खुश थे, तो एक व्यक्ति जिसने दोनों को करीबी से देखा है उसका अलग ही नजरिया है और वो है मलयालम अभिनेता एलेन्सियर ले लोपेज (Malayalam actor Alencier Ley Lopez). उन्होंने फिल्म में एक जज की भूमिका निभाई थी, वे बहुत दोनों के अभिनय से इंप्रेस नहीं दिखे.

रजनीकांत और अमिताभ को नहीं आती एक्टिंगमीडिया से बातचीत के दौरान, एलेन्सियर ने वेट्टैयान पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और उन्हें सुनकर सभी आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने कहा, उन्हें एहसास हुआ कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को अभिनय करना नहीं आता.’ फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में बताते हुए एलेंसियर ने बताया कि उन्हें इस भूमिका के लिए एक भी रुपया नहीं दिया गया, बल्कि उन्हें मुंबई ले जाया गया और पांच सितारा होटल में रहने की जगह दी गई. उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘मुझे मुंबई के लिए फ्लाइट टिकट भेजा गया और उन्होंने मुझे पांच सितारा होटल में रहने की जगह दी. मुझे बस एक शॉट के लिए जज के तौर पर वहां बैठना था और मेरे सामने, दोनों तरफ अमिताभ बच्चन सर और रजनीकांत सर थे.’ लेकिन उनके लिए असली प्रेरणा वहां रहना नहीं था, बल्कि इन स्क्रीन लेजेंड्स को व्यक्तिगत रूप से परफॉर्म करते देखने का मौका था.

अमिताभ को देख चौंक जाते थे एलेन्सियर ले लोपेजरजनीकांत के पिछले दिनों के ओवर-द-टॉप एक्शन स्टंट पर मज़ाकिया अंदाज में कटाक्ष करते हुए एलेन्सियर ले लोपेज ने मजाक में कहा, ‘अपनी डिग्री से पहले के दिनों में, मैंने रजनी सर को अपने नंगे दांतों से हेलीकॉप्टर के घूमते ब्लेड को रोकते देखा है. इसलिए, मैं देखना चाहता था कि वे कैमरे के सामने कैसे अभिनय करते हैं. वेट्टियन की शूटिंग के दौरान, मैंने उन्हें अभिनय के अपने स्टाइल वाले रूप, उनकी बॉडी लैंग्वेज और कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए देखा. फिर अमिताभ बच्चन शेर की तरह दहाड़ते थे, और मुझे यह सब देखकर चौंकना पड़ता था.’

ये है और भी हैरान करने वाला रिएक्शनफिर उनका रिएक्शन आया कि मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता क्योंकि मुझे स्टाइल वाली एक्टिंग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं थी और न ही मेरी आवाज गहरी है. केवल दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव रवि जैसे लोगों द्वारा बनाई गई फिल्मों में अभिनय कर सकता हूं. साथ ही, मुझे एहसास हुआ कि वे अभिनय नहीं कर सकते.’ एलेंसियर को पता था कि उनकी ऐसी प्रतिक्रियाओं से क्या तूफान उठेगा, यहां तक ​​कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे सुर्खियां बटोरेंगे और तमिल सिनेमा में उनके लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं. ‘ईमानदारी से, मैंने इस अवसर का उपयोग केवल यह देखने के लिए किया कि वे कैसा परफोर्म करते हैं, न कि तमिल में अपना करियर बनाने के लिए.’


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 10, 2025, 23:49 IST

homeentertainment

साउथ स्टार का हैरान करने वाला बयान, अमिताभ बच्चन- रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj