अचानक पार्षद के घर के बाहर मचने लगा हल्ला-गुल्ला, बाहर निकलकर देखा ऐसा नजार, तुरंत पुलिस को लगाया फोन

Last Updated:February 26, 2025, 12:48 IST
जोधपुर के सोशल मीडिया ग्रुप में ये युवक तलवार लहराता हुआ निवास के बाहर खड़ा है. ये वीडियो काफी वायरल हुआ और मगर पुलिस ने तत्पता दिखाई. प्रताप नगर सदर थानाधिकारी गोविंद व्यास और एसी पी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा न…और पढ़ेंX
युवक पहुंचा पार्षद के घर के बाहर ओर लहरायी दी तलवार
हाइलाइट्स
जोधपुर में पार्षद के घर के बाहर युवक ने तलवार लहराई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया.तलवार जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
जोधपुर:- जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में पार्षद के घर के बाहर एक युवक अचानक तलवार लेकर पहुंचा. इस युवक को देखकर हर कोई भयभीत हो गया कि आखिर ये युवक इस तरह से पार्षद के निवास के बाहर तलवार लहराता हुआ क्यों आया है? ये सभी के लिए सवाल था, मगर बाद में जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने युवक को कंट्रोल किया. युवक के हाथ से तलवार जप्त की और उसको थाने ले गए. ये मामला काफी चर्चाओं में रहा.
जोधपुर के सोशल मीडिया ग्रुप में ये युवक तलवार लहराता हुआ निवास के बाहर खड़ा है. ये वीडियो काफी वायरल हुआ और मगर पुलिस ने तत्पता दिखाई. प्रताप नगर सदर थानाधिकारी गोविंद व्यास और एसी पी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और युवक को थाने ले गए. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मगर सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोकल 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने तलवार को किया जब्त शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को एक महिला पार्षद के घर के बाहर व्यक्ति ने धमकाते हुए तलवार को लहराया. इससे बारगी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर जैसे-तैसे उस व्यक्ति को काबू कर तलवार को छीना गया और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ तलवार को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें;- जब पल्लीवाल ब्राह्मणों ने लगा दी थी जान की बाजी, सोमनाथ मंदिर के बने कवच… दर्द और बलिदान की अनकही कहानी
पार्षद ने दी शिकायत रिपोर्टमहिला पार्षद के पति ने इस बारे में पुलिस में जानमाल के नुकसान का अंदेशा जताते हुए शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. घटना का वीडियो रात में ही सामने आ गया और इस पर पुलिस हरकत में आई. यूआईटी प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले डूंगरमल चौहान की तरफ से यह शिकायत दी गई है. इसमें बताया कि वह जोधपुर से बाहर है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब आरोपी गली नंबर 1 संजय गांधी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी अमृतलाल गोयल को हिरासत में लिया है, जिससे तलवार को जब्त करने के साथ प्रकरण दर्ज किया गया है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 12:48 IST
homerajasthan
अचानक युवक पहुंचा पार्षद के घर के बाहर और लहरा दी तलवार, फिर क्या हुआ?