किसान ने लगाया गजब दिमाग, पेड़ के बीच रखी ये छोटी सी चीज, बोला… अब पक्षी नहीं पहुंचाएंगे फलों को नुकसान

Last Updated:February 17, 2025, 12:17 IST
Agriculture Tips: आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने खेतों में फल व सब्जियों को बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है, किसान बताता है, कि उससे उसके खेतों में पक्षी नहीं आते हैं.X
पेड़ों के बीच में छोटा स्पीकर
हाइलाइट्स
किसान ने पेड़ों के बीच स्पीकर लगाकर भजन चलाए.बोला किसान फसल रहती है पक्षियों से सुरक्षितभजन सुनकर नहीं आते हैं पक्षी
बीकानेर:- किसान अपनी फसलों और पेड़ों पर फलों को पक्षियों से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इससे कोई छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में इस बार किसान ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. जिससे अब किसानों की फसल और फलों को कोई नुकसान नहीं होगा. दरअसल बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर भोलासर गांव में एक किसान ने पेड़ों के बीच में एक छोटा स्पीकर लगाया है. पूरे दिन इस स्पीकर पर भजन चलते रहते हैं. किसान बताता है, कि इससे आस पास धर्ममय माहौल बना रहता है और पक्षी भी नहीं आते हैं.
पत्थर मारकर पक्षियों को नहीं भगातेफार्म संचालक जगदीश राठी ने बताया कि जो भी फल और सब्जी तथा फसल बड़े हो रहे हैं, वो भी साधु संतों की धार्मिक वाणी को सुनकर बड़े हो रहे है. यह बहुत अच्छी चीज है. यहां इन फलों और सब्जियों को देख कर तोते और अन्य पक्षी ज्यादा आ जाते हैं. जिससे हम उन्हें पत्थर मारकर भगाते नहीं है. उन्हें किसी भी तरह की चोट न लगे और हमारे फल और सब्जी भी सुरक्षित रहें, इसके लिए हमने इन पेड़ों के बीच में स्पीकर लगाया है और इसमें भजन चला दिए हैं, जिससे पक्षी आवाज सुनकर यहां नहीं आते हैं. इससे हमारे फ्रूट और सब्जी सुरक्षित रह जाते हैं.
आगे वे बताते हैं कि यह स्पीकर पूरे दिन बजता रहता है. इसमें पूरे दिन साधु संतों के द्वारा भगवान के भजन चलते रहते हैं. इस स्पीकर में चल रहे भजन को सभी लोग सुनते हैं. आगे वे बताते हैं, कि इस फार्म की हर दीवार पर राम का नाम भी लिखा है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 12:17 IST
homeagriculture
किसान ने पक्षियों से फसल बचाने के लिए लगाया दिमाग, पेड़ पर लगाई ये छोटी सी चीज