लव जिहाद केस में नया मोड़, 3 बच्चों के पिता के साथ भागी थी लड़की, अब हुआ ये खुलासा

Agency:Hindi
Last Updated:February 17, 2025, 16:57 IST
गांव हरासर के लव जिहाद मामले में नया मोड़ आया है. यहां दिसंबर 2024 में 22 वर्षीय दीक्षा, 3 बच्चों के पिता याकूब उर्फ अमरीत राजस्थानी के साथ फरार हो गई थी. उसके पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी लड़की लाखों रुपए …और पढ़ें
चुरू से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
चूरू. जिले के सालासर थाना क्षेत्र के हरासर गांव में कथित लव जिहाद मामले में नया मोड़ आ गया है. यहां गायक याकूब उर्फ अमरीत राजस्थानी के साथ 22 वर्षीय दीक्षा चूरू एसपी दफ्तर पहुंची और सुरक्षा की मांग की. दीक्षा ने बताया कि वह हरासर गांव की रहने वाली है और बीए की पढ़ाई कर रही है. उसके पिता दिल्ली में डांस टीचर हैं. दीक्षा ने बताया कि 29 वर्षीय याकूब उर्फ अमरीत राजस्थानी उसके गांव का ही रहने वाला है और वह उसे बचपन से जानती है. याकूब का उसके घर आना-जाना भी था और पिछले डेढ़ साल से वे रिलेशनशिप में हैं.
दीक्षा ने कहा कि वह दिन में 18 घंटे याकूब से बात करती थी. उसके घरवाले उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह रिश्ता करना चाहते थे, लेकिन दीक्षा को यह रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि उसे सुनने में आया था कि वह व्यक्ति नशा करता है. दीक्षा ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को वह घर से निकलकर रतनगढ़ आ गई और याकूब को फोन कर बुलाया. याकूब भी रतनगढ़ आ गया और वहां से दोनों जयपुर चले गए. जयपुर में उन्होंने मुंबई की फ्लाइट की टिकट बुक की और मुंबई पहुंचकर लिव-इन के दस्तावेज बनवाए. तब से वे दोनों ट्रेन में इधर-उधर भटकते रहे.
याकूब के साथ लिव-इन में हूं, अब उसके बिना नहीं रह सकतीदीक्षा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से याकूब के साथ लिव-इन में रह रही है, लेकिन याकूब और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. दीक्षा ने बताया कि याकूब ने उसके लिए अपना जीवन तबाह कर दिया, इसलिए वह उसके बिना नहीं रह सकती. आपको बता दें कि 30 दिसंबर की शाम दीक्षा घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बाद में पता चला कि याकूब उसे बहला-फुसलाकर ले गया था. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने पर धरना देकर प्रदर्शन किया था. शादीशुदा याकूब के तीन बच्चे हैं.
लाखों नकद और जेवर लेकर फरार हुई थी दीक्षादीक्षा के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नकदी और जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार, दीक्षा घर से 2 लाख 85 हजार रुपए नकद, साढ़े पांच तोला सोना और दस तोला चांदी लेकर गई थी. इस मामले को लेकर चूरू जिले में कई जगह धरना प्रदर्शन भी हुआ था.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 16:57 IST
homerajasthan
लव जिहाद केस में नया मोड़, 3 बच्चों के पिता के साथ भागी थी लड़की, हुआ खुलासा