‘इस बार डर लग रहा है’, दीपिका के लिवर कैंसर ट्रीटमेंट का शोएब इब्राहिम ने दिया अपडेट, डरी हुई दिखीं एक्ट्रेस

Last Updated:November 05, 2025, 19:52 IST
दीपिका कक्कड़ लंबे समय से लिवर कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि हर तीन महीने में दीपिका के ब्लड टेस्ट के लिए जाना पड़ रहा है. इस दौरान उन्हें बहुत डर लगता है. दीपिका की आंखों डर और उम्मीद देखने को मिली. दोनों को लगता है कि वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन कभी-कभी डरते भी हैं.
ख़बरें फटाफट
दीपिका कक्कड़ की हालत में नहीं हो रहा सुधार. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shoaib2087)
मुंबई. टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे दीपिका की ब्लड रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा,”हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे. ऐसा लगता है कि हमें हर तीन महीने, फिर हर दो महीने जाना पड़ता है. अब रिपोर्ट्स कल आएंगी.” शोएब ने अपनी चिंता जताते हुए कहा, “यह समय हमें डराता है. मुझे उम्मीद है, अल्लाह की कृपा से, सब कुछ ठीक हो जाएगा.” दीपिका ने सहमति में सिर हिलाया, उनकी आंखों में उम्मीद और डर की झलक थी.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ महीनों से स्टेज 2 लिवर कैंसर से लड़ रही हैं. दीपिका को लगातार हेल्थ इशुज हो रहे हैं. दीपिका ने कुछ महीने पहले अपने कैंसर के ट्रीटमेंट का खुलासा किया, जिससे उनके फैंस चौंक गए. दीपिका ने जून में स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए ट्यूमर हटाने की सर्जरी करवाई थी.
दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कैंसर से निपटने, ऑपरेशन के लिए कीमोथेरेपी और आगे की ट्रीटमेंट प्लानिंग के एक्सपीरिएंस शेयर किए थे. बता दें, दीपिका ने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की थी. उनका दो साल बेटा रुहान है .दीपिका और शोएब, दोनों के अपने-अपने यूट्यूब चैनल हैं. इस पर वह अपनी जिंदगी के हर छोटे-बड़े पल को शेयर करते हैं, चाहे वह खुशी के पल हों या परेशानियों के.
दीपिका कक्कड़ की इम्युनिटी हुई कमजोर
दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी हेल्थ सिचुएशन के बारे में डिटेल से बताया कि चल रहे कैंसर ट्रीटमेंट के कारण उनका इम्युनिटी सिस्टम वीक हो गया है, जिससे इन्फेक्शन से निपटना और भी कठिन हो गया है. उन्होंने वीडियो में कहा,”रुहान से इन्फेक्शन मुझे हो गया. और मेरे केस में इन्फेक्शन थोड़ा ज्यादा गंभीर हो गया क्योंकि मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है.”
एंटीबायोटिक्स ले रहीं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, “इस समय बॉडी की इम्यूनिटी थोड़ी लो होती है. डॉक्टर ने हमें पहले ही बताया हुआ था कि किसी भी तरह का वायरल हो या बुखार हो तो सबसे पहले मुझे कॉल करना. उनको जैसे ही कॉल किया उन्होंने एंटीबायोटिक्स शुरू की. बहुत हेवी डोज की. और एंटी-एलर्जिक भी शुरू की है, तो उस वजह से वो बहुत हेवी पड़ रहा है.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 05, 2025, 19:52 IST
homeentertainment
‘इस बार डर लग रहा है’, दीपिका के कैंसर ट्रीटमेंट का पति शोएब ने दिया अपडेट



