तीन दिन पहले स्कूल गई थी बेटियां, चहकते हुए कहा था बाय-बाय, अब सरकारी मुर्दाघर में यूं पड़ी है लाश

Last Updated:February 20, 2025, 13:17 IST
बीकानेर के केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं की मौत मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दुर्घटना के तीसरे दिन भी तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है.
हादसे के तीन दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम (इमेज- फाइल फोटो)
एक माता-पिता के लिए अपनी संतान को खोने से बड़ा दुःख क्या हो सकता है. बीकानेर के केड़ली में तीन घर की मासूम बेटियां हादसे का शिकार हो गई. लेकिन माता-पिता की किस्मत तो देखिये. पहले उन्होंने अपनी बेटियां खोई, अब हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें शव नहीं मिला है. पोस्टमॉर्टम होने की आस में शव तीन दिन से मोर्चरी में पड़ा है.
RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में इसे लेकर 21 फरवरी को बड़ी सभा करने की घोषणा की है. नोखा की मोर्चरी पर धरना भी जारी रखने की बात कही जा रही है. वहीं नोखा MLA सुशीला डूडी ने विधानसभा में मामला उठाने की बात कही है. बता दें कि केड़ली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवनाडा में मंगलवार को कुएं की छ्त गिरने से तीन बच्चियों की मौत हो गई थी.
कर रहे एक्शन की मांगइस दुर्घटना में गांव की तीन बच्चियों की जान चली गई थी. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड कर गिरफ्तार करने की मांग की है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, तीनों शवों का 21 फरवरी के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. तब तक लोग इन्साफ के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
चहिये इन्साफदुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे और संविदा नौकरी की भी मांग की है. जहां प्रशासन के साथ कुछ मांगो पर सहमति, बनी है, वहीं कई मांगें अभी भी अधूरी हैं. हालांकि, घटना को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में 21 फरवरी को घटना के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही गई है. इसमें 20 हजार से ज्यादा लोगों के एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया है. अभी तक प्रशासन द्वारा 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. शिक्षा अधिकारी, पांचू विकास अधिकारी जसवंत बिश्नोई सहित 4 अन्य पर आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है.
First Published :
February 20, 2025, 13:17 IST
homerajasthan
तीन दिन पहले स्कूल गई थी बेटियां, अब सरकारी मुर्दाघर में यूं पड़ी है लाश