मनिया में तीन की मौत, डंपर जब्त

Last Updated:November 05, 2025, 17:37 IST
Rajasthan Road Accidents : नेशनल हाईवे-44 पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इलाज के दौरान घायल बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया. इससे पहले महिला और तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद चालक फरार है, जबकि ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इलाज के दौरान घायल बाइक चालक ने भी दम तोड़ दिया. इससे पहले इस हादसे में महिला और तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी. अब तीनों के शवों को धौलपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और महिला-बच्ची मौके पर ही डंपर के पहिए तले कुचल गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ धौलपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही वे मनिया थाना क्षेत्र के सुआ का बाग के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला और बच्ची सड़क पर गिर गईं और डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गईं. दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने डंपर जब्त किया, चालक फरारहादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर मनिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं पाए. पुलिस ने नाकाबंदी कर सुआ का बाग क्षेत्र से डंपर को जब्त कर लिया है. फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. उनका कहना था कि एनएच-44 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.
लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांगस्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. मनिया थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग किस तरह सड़कों को मौत के जाल में बदल रही है. एनएच-44 पर सुरक्षा इंतजामों की कमी अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 17:37 IST
homerajasthan
जयपुर के बाद एक और बड़ा डंपर हादसा, महिला समेत बच्ची को कुचलकर मार डाला!



