वेदनाथ शिव मंदिर: मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक, महारानी देव कुवर की अटूट श्रद्धा का प्रतीक

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:08 IST
वेदनाथ शिव मंदिर: स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालु इस मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के प्रयास कर रहे हैं, ताकि इसकी ऐतिहासिक विरासत को बनाए रखा जा सके. सिसरमा गांव का यह वेदनाथ शिव मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है…और पढ़ेंX
वेध नाथ मंदीर
हाइलाइट्स
सिसरमा का वेदनाथ शिव मंदिर मेवाड़ की धरोहर है.मंदिर का निर्माण महारानी देव कुवर ने करवाया था.स्थानीय प्रशासन मंदिर के संरक्षण के प्रयास कर रहा है.
उदयपुर. उदयपुर के पास सिसरमा गांव में एक प्राचीन मंदिर है, जिसे मेवाड़ की महारानी ने बनवाया था. यह मंदिर भगवान वेदनाथ शिव को समर्पित है और इसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व बहुत खास है.
महारानी की आस्था और मंदिर निर्माणइतिहास के अनुसार, मेवाड़ के महाराणा संग्राम सिंह की माता देव कुवर ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। कहा जाता है कि महाराणा संग्राम सिंह के शासनकाल में कई मंदिर बने, लेकिन रानी देव कुवर चाहती थीं कि वे खुद एक भव्य मंदिर बनवाएं, जो मेवाड़ की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाए. इसी सोच के साथ वेदनाथ भगवान शिव मंदिर की स्थापना की गई.
भगवान श्रीराम और 52 एकड़ भूमि का संदर्भमंदिर के पुजारी नरेश नागदा के अनुसार, कवनदीप ग्रंथों में उल्लेख है कि भगवान श्रीराम ने इस क्षेत्र के निवासियों को 52 एकड़ भूमि प्रदान की थी. यह भूमि ब्राह्मण कुल के निवासियों को दी गई थी, और उसी समय भगवान शिव के इस मंदिर की स्थापना की गई थी.
मंदिर की अनूठी बनावटवेदनाथ शिव मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि अपनी वास्तुकला के कारण भी खास है. मंदिर परिसर में शिव परिवार के साथ-साथ भगवान ब्रह्मा का भी मंदिर है, जो इसे अन्य शिव मंदिरों से अलग बनाता है.
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वइस मंदिर का इतिहास मेवाड़ की धार्मिक परंपराओं और राजपरिवार की गहरी आस्था को दर्शाता है. समय के साथ यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बन गया है, जहां विशेष रूप से महाशिवरात्रि और श्रावण मास में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं.
मंदिर का संरक्षण और भविष्य की योजनावर्तमान में स्थानीय प्रशासन और श्रद्धालु इस मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के प्रयास कर रहे हैं, ताकि इसकी ऐतिहासिक विरासत को बनाए रखा जा सके. सिसरमा गांव का यह वेदनाथ शिव मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और महारानी देव कुवर की श्रद्धा का प्रतीक भी है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 17:08 IST
homefamily-and-welfare
मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक: वेदनाथ शिव मंदिर